जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर मतगणना का दौर जारी है. मतगणना केंद्र पर पहुंचने से पहले किसी प्रत्याशी ने भगवान को याद किया. तो कोई माता-पिता का आशीर्वाद लेकर यहां पहुंचे और अपनी-अपनी जीत के दावे किए.
एबीवीपी प्रत्याशी नरेंद्र यादव:ABVP प्रत्याशी नरेन्द्र यादव ने प्रभु श्रीराम को याद किया. उन्होंने कहा- विद्यार्थी परिषद बहुमत से जीतेगी. संगठन ने मतदान का अधिकार आम छात्र को दिलाया था. यही वजह है कि आम छात्र ने विद्यार्थी परिषद के पक्ष में मतदान किया है. रिजल्ट आज सबके सामने आ जाएगा. विद्यार्थी परिषद की भारी बहुमत से जीत होगी. उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है, उन्हें प्रणाम कर मतगणना में पहुंचे.
पढ़ें:बीकानेर NSP कॉलेज में कृतिका पारीक जीती छात्र संघ चुनाव
एनएसयूआई की प्रत्याशी रितु बराला : छात्र संघ चुनाव हो चुके हैं और आज मतगणना हो रही है. उम्मीद करते हैं कि छात्र शक्ति हमें चुनेगी और निश्चित ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि दिन की शुरुआत बहुत अच्छी हुई. ईश्वर की प्रार्थना करके आशीर्वाद लिया. समस्त छात्र शक्ति का आशीर्वाद और स्नेह हमारे साथ है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जीत किसकी होगी.
निर्दलीय प्रत्याशी निहारिका जोरवाल :निहारिका जोरवाल ने कहा कि परिणाम कुछ भी हो लेकिन शनिवार काउंटिंग में बहुत चीज सीखकर जाऊंगी, इतना कॉन्फिडेंस है. पापा से बात करके यहां आई हूं. पापा ने यही बोला हार हो या जीत हो अपने लोगों को हमेशा साथ लेकर रहना.
पढ़ें:भरतपुर के बृज विश्वविद्यालय में हितेश फौजदार जीते
निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी :निर्मल चौधरी ने अपनी कोशिशों के बारे में बताया. उन्होंने दावा किया कि जब-जब एक स्टूडेंट को स्टूडेंट लीडर की जरूरत पड़ती है, जब जब धरातल पर काम की जरूरत पड़ती है, तब हमेशा उनके बीच में रहा. चाहे कोविड-19 महामारी हो, चाहे कितने भी बुरी परिस्थितियां हो, मैं हमेशा डटकर उनके साथ धरातल पर खड़ा रहा था. उसका आशीर्वाद छात्र शक्ति आज दे रही है. उन्होंने कहा कि सुबह उठा, टीम के सारे सदस्यों से मुलाकात की और मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया. माता-पिता को फोन करके आशीर्वाद लिया, बड़े भाई से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. जीतने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय के लिए कैसे काम करना है, उसके लिए आगे का प्रोग्राम तय किया.