राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी जयपुर में नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान, कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां - एपीजे अब्दुल कलाम समिति

जयपुर में रविवार को नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्षदों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की. वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर ने लोगों से जयपुर को पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने की अपील की.

पार्षद सम्मान समारोह, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Mayor Munesh Gurjar
जयपुर में आयोजित हुआ पार्षदों का सम्मान समारोह, नहीं हुई कोरोना गाइडलाइन की पालना

By

Published : Dec 13, 2020, 5:42 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस आयोजन में पार्षदों ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई. सम्मान समारोह में नगर निगम हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर ने जयपुर को पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने की अपील की. पिछले दिनों राजधानी जयपुर के हैरिटेज और ग्रेटर नगर निगम के चुनाव संपन्न हुए हैं. राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी रोड इलाके में आयोजित समारोह में जीतने वाले पार्षदों का सम्मान किया गया.

सम्मान समारोह एपीजे अब्दुल कलाम समिति की तरफ से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर रही. लोगों को संबोधित करते हुए मुनेश गुर्जर ने कहा कि हाल के दिनों में देखा गया है कि लोग पॉलिथीन का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए उन्होंने उपस्थित लोगों से जयपुर को पॉलिथीन मुक्त बनाने की अपील की. इससे जयपुर को साफ सुथरा बनाने में भी मदद मिलेगी.

जयपुर में आयोजित हुआ पार्षदों का सम्मान समारोह, नहीं हुई कोरोना गाइडलाइन की पालना

मुनेश गुर्जर ने कहा कि राजस्थान सरकार के साथ मिलकर हम जयपुर हेरिटेज को अच्छा बनाने की कोशिश करेंगे. कार्यक्रम में जयपुर हैरिटेज के डिप्टी मेयर असलम फारुकी, पार्षद शफीक कुरैशी, अकबर पठान, आसमा खान, पारस जैन, सावित्री देवी, राबिया, सना खान, नरेश नागर सहित अन्य पार्षदों का सम्मान किया गया.

समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ दाऊदी ने बताया कि निर्वाचित पार्षद अब्दुल कलाम आजाद के बताए रास्ते पर चलें उनकी तरफ से जिस तरह से जिंदगी जीने की बात की गई है उन्हीं बातों को अपनी जिंदगी में उतारे और उनकी तरह ही काम करें ताकि हिंदुस्तान तरक्की कर सकें. पार्षदों के सम्मान समारोह में कोरोना गाइड लाइन की भी धज्जियां उड़ाई गई. मंच पर फोटो खिंचवाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नही रखा गया. कई पार्षद बिना मास्क के नजर आए.

पढ़ें-जयपुर: कर्ज से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

कोरोना को लेकर शहर में धारा 144 लगी हुई है और ऐसे समय में समिति की ओर से पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित करना सवालिया निशान खड़ा करता है. इस संबंध में मेयर मुनेश गुर्जर से भी सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि समारोह में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन नहीं हुआ है उनका कहना था कि सरकार की तरफ से जो गाइडलाइन जारी की गई है उसी के अनुसार लोगों ने नियमों को फॉलो किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details