जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस आयोजन में पार्षदों ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई. सम्मान समारोह में नगर निगम हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर ने जयपुर को पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने की अपील की. पिछले दिनों राजधानी जयपुर के हैरिटेज और ग्रेटर नगर निगम के चुनाव संपन्न हुए हैं. राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी रोड इलाके में आयोजित समारोह में जीतने वाले पार्षदों का सम्मान किया गया.
सम्मान समारोह एपीजे अब्दुल कलाम समिति की तरफ से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर रही. लोगों को संबोधित करते हुए मुनेश गुर्जर ने कहा कि हाल के दिनों में देखा गया है कि लोग पॉलिथीन का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए उन्होंने उपस्थित लोगों से जयपुर को पॉलिथीन मुक्त बनाने की अपील की. इससे जयपुर को साफ सुथरा बनाने में भी मदद मिलेगी.
मुनेश गुर्जर ने कहा कि राजस्थान सरकार के साथ मिलकर हम जयपुर हेरिटेज को अच्छा बनाने की कोशिश करेंगे. कार्यक्रम में जयपुर हैरिटेज के डिप्टी मेयर असलम फारुकी, पार्षद शफीक कुरैशी, अकबर पठान, आसमा खान, पारस जैन, सावित्री देवी, राबिया, सना खान, नरेश नागर सहित अन्य पार्षदों का सम्मान किया गया.