राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः एसीबी की कार्रवाई, 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पार्षद सुमन गुर्जर गिरफ्तार - Jaipur ACB News

एसीबी ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि एसीबी ने कार्रवाई करते हुए जयपुर नगर निगम वार्ड नंबर 39 की पार्षद को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. पार्षद ने यह रिश्वत सीसी रोड बनाने के एवज में ले रही थी.

एसीबी कार्रवाई न्यूज , ACB Action News

By

Published : Oct 11, 2019, 10:22 PM IST

जयपुर. एसीबी ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर नगर निगम वार्ड नंबर 39 की पार्षद एवं चेयरमैन महिला उत्थान समिति नगर निगम, जयपुर सुमन गुर्जर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. जिसके बाद से पार्षद को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है.

परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जयपुर नगर निगम वार्ड नंबर 39 में सीसी रोड बनाने के लिए उसे 58 लाख रुपए का वर्क आर्डर मिला था. वार्ड नंबर 39 में सीसी रोड बनाने के कार्य में पार्षद सुमन गुर्जर की ओर से अवरोध उत्पन्न कर परिवादी से उक्त राशि का 3 फीसदी के हिसाब से 1.75 लाख रुपए रिश्वत लेने की मांग की. वहीं, 50 हजार रुपए रिश्वत के रूप में परिवादी से पूर्व में ही पार्षद की ओर से ले लिए गए.

50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पार्षद सुमन गुर्जर गिरफ्तार

पढ़ें- फरार इंस्पेक्टर संजय बोथरा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशेष अनुसंधान इकाई हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में एसआईयू यूनिट के निरीक्षक हेमंत वर्मा की ओर से उक्त मांग का सत्यापन किया गया. सत्यापन करने के बाद शुक्रवार को एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए नगर निगम वार्ड नंबर 39 की पार्षद सुमन गुर्जर को 50 हजार रुपए नगद लेते हुए गिरफ्तार किया. परिवादी की ओर से 75 हजार रुपए का एक चेक भी सुमन गुर्जर को दिया गया. लेकिन, सुमन गुर्जर ने चेक लेने से मना कर दिया और परिवादी को वापस लौटा दिया. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में एसीबी की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details