जयपुर. कोरोना काल में आमजन की मदद के लिए ग्रेटर निगम के पार्षद रोज महापौर सौम्या गुर्जर को अपने छह मान के वेतन भत्ते सौंप रहे हैं. यह राशि जीवन बचाओ अभियान के तहत कंसंट्रेटर खरीदने के लिए दी जा रही है. वहीं, ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों को बचाने के लिए निगम अपने स्तर से कंसंट्रेटर खरीदने में लगा है, ताकि सीधे ऐसे लोगों की मदद की जाए.
इसके अलावा रविवार को वार्ड-115 के पार्षद विनोद शर्मा ने जीवन बचाओ अभियान के तहत महापौर सौम्या गुर्जर को कंसंट्रेटर खरीदने के लिए छह माह के वेतन-भत्ते सौंपे थे. विनोद शर्मा ने बताया कि इससे पहले वार्ड में आमजन की सहायता के लिए पार्षद सेवा केंद्र भी खोला है. जिससे जररूतमंद लोगों की सहायता की जा रही है.
पढ़ें:वैक्सीन पर पोस्टर विवाद : राहुल-प्रियंका के बाद राजस्थान के बड़े नेताओं ने भी बदली प्रोफाइल पिक्चर