जयपुर.राजधानी जयपुर में नगर निगम चुनाव का बिगुल बजने के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. पार्षद प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना दमखम दिखाने में लगे हैं. सभी प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं और लोगों से अपने समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं.
कोरोना काल में भी नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन में जोश देखने को मिल रहा है. पार्टी कार्यकर्ता भी चुनाव को लेकर जोश और समर्थन के साथ जुटे हुए हैं. नगर निगम चुनाव में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. वहीं, पर्यटन नगरी आमेर विश्व प्रसिद्ध हैं. ऐसे में आमेर में नगर निगम हेरिटेज के वार्ड नंबर 1 से लेकर 4 तक के प्रत्याशियों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
नगर निगम हेरिटेज के वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस प्रत्याशी अंजलि ब्रहमभट्ट ने बताया कि कांग्रेस पूरी तरह से प्रतिबद्ध होकर वार्ड की तरक्की और विकास के लिए काम करने को तैयार हैं. आमेर एक पर्यटन स्थल है और यहां पर आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो, यही मेरी सबसे पहली प्राथमिकता होगी. देश-विदेश के पर्यटक आमेर में घूमने के लिए आते हैं, यहां की खूबसूरती पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है.