राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्रिपरिषद की बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा, परिवहन मंत्री ने दिए संकेत - rajasthan lockdown latest news

सीएम अशोक गहलोत की मंत्रिपरिषद की बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई. प्रदेश में एक सप्ताह या 10 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इसको लेकर संकेत दिए हैं.

lockdown in rajasthan,  lockdown in rajasthan latest news
परिवहन मंत्री ने दिए संकेत

By

Published : May 22, 2021, 8:45 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लाॅकडाउन बढ़ाने पर चर्चा हुई. बैठक में मंत्रियों ने एक सप्ताह से 10 दिन तक लाॅकडाउन बढ़ाने की सलाह दी. प्रदेश में कोविड से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए सरकार गंभीर है. बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर भी चर्चा हुई.

परिवहन मंत्री ने दिए संकेत

पढ़ें- राजस्थान में 10 जून तक बढ़ सकती है लॉक डाउन की अवधि

बता दें, गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर गहन मंथन हुआ. मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया है. अब मुख्यमंत्री कभी भी लॉकडाउन बढ़ाने की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं. माना जा रहा है सरकार की ओर से 31 मई या फिर 3 जून तक लाॅकडाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी.

परिजनों को दी जाएगी आर्थिक सहायता

मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना काल में मौत के शिकार हुए लोगों के परिजनों को राहत देने पर भी चर्चा हुई. सीएम ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि वो राहत पैकेज के बिंदुओं का अध्ययन करें. बैठक में कोरोना के वर्तमान स्वरूप और वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा हुई.

बैठक के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पहले ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी. आज वैक्सीन मिल रही है. खाचरियावास ने कहा कि हमें ग्लोबल टेंडर करने पड़े, जबकि केन्द्र को ये काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना से कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है. ऐसे में सरकार इस दिशा में भी सोच रही है कि लोगों को राहत कैसे पहुंचाई जाए.

बैठक में पुलिस की तरफ से चालान काटने को लेकर भी मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने अपनी बात रखी. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि जानबूझ कर किसी को परेशान पुलिस नहीं करें. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों की गड़बड़ी और दवाइयों पर भी सीएम सख्त नजर आएं. अगर कोई भी इस तरह के कृत्य में शामिल होगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details