जयपुर.पंचायत चुनाव में आचार संहिता के दौरान विकास अधिकारियों द्वारा किए गए ठेकेदारों के भुगतान का मामला आज विधानसभा में गूंजा. सोमवार को चोमू से भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने स्थगन के जरिए मामला उठाया और इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की.
विधानसभा में गूंजा विकास अधिकारियों के भ्रष्टाचार का मामला, विधायक रामलाल ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग - jaipur news
सोमवार को राजस्थान विधानसभा में विधायक रामलाल शर्मा ने स्थगन के जरिए मामला उठाया कि पंचायत चुनाव में आचार संहिता के दौरान विकास अधिकारियों द्वारा किए गए ठेकेदारों के भुगतान में भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए.
![विधानसभा में गूंजा विकास अधिकारियों के भ्रष्टाचार का मामला, विधायक रामलाल ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग जयपुर न्यूज, jaipur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6102927-thumbnail-3x2-gg.jpg)
पढ़ें.तबादलों पर प्रतिबंध लेकिन शिक्षा विभाग में जारी बैक डोर का खेल, भाजपा ने कहा- तबादला उद्योग हावी
रामलाल ने कहा कि चुनाव के बाद जब पंच-सरपंच बन गए तब भी ऐसे कई पंच सरपंच थे, जिन्हें अब तक चेक का अधिकार नहीं मिला. शर्मा ने कहा यह मामला किसी एक पंचायत का नहीं बल्कि प्रदेश की लगभग हर ग्राम पंचायत में विकास अधिकारियों ने ऐसे ही भ्रष्टाचार का खेल किया है.
शर्मा ने कहान कि ग्राम पंचायत की ओर से जारी चेक का भुगतान कब किस ठेकेदार के खाते में हुआ, इसका डाटा निकाला जाएगा तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. साथ ही विधायक ने इसमें जांच कराने की मांग की.