जयपुर. शहर के सभी पार्कों को दो पारियों में खोले जाने के बाद यहां भ्रमणकारियों की ओर से ना तो मास्क लगाए जा रहे थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही थी. ईटीवी भारत पर पार्कों की ये हकीकत प्रसारित होने के बाद निगम प्रशासन ने संज्ञान लिया और अब पार्कों में कोरोना अपराध करने वालों से जुर्माना राशि वसूली जा रही है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना नहीं करने वालों पर नगर निगम अब सख्त हुआ है. नगर निगम टीम ने सोमवार को जवाहर सर्किल पर बिना मास्क घूमने वाले 4 लोगों पर कार्रवाई करते हुए प्रत्येक से 200 रुपए जुर्माना वसूला है, तो वहीं सेंट्रल पार्क में 12 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 2400 रुपए जुर्माना वसूला है.
पढ़ें-Reality check : निगम के पार्कों में कोरोना से बचाव की एडवाइजरी की उड़ रही धज्जियां
इस संबंध में विजिलेंस सीआई राकेश यादव ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना अपराध करने वालों के खिलाफ निगम ने सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है. मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद अब निगम प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पार्कों का रुख किया है. सोमवार को सेंट्रल पार्क और जवाहर सर्किल जैसे बड़े पार्कों में कार्रवाई शुरू की है. जल्द ही निगम के पार्कों में भी अभियान चलाया जाएगा.
23 मार्च से 15 मई तक कोरोना अपराध करने पर वसूला गया जुर्माना
- बिना मास्क वाले विक्रेता- 368
- बिना मास्क वाले क्रेता- 210
- सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वाले- 50
- अतिक्रमण- 28
- जुर्माना राशि- 2 लाख 73 हजारर 900 रुपए
- कैरिंग चार्ज- 65 हजार 700 रुपए
बता दें कि गृह विभाग के निर्देश पर 23 मई से निगम की विजिलेंस टीम ने कोरोना अपराध के खिलाफ जुर्माना राशि वसूलना शुरू किया था. सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने, मास्क नहीं लगाने वाले और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम की ओर से अब तक 3 लाख 39 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है