जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने मौखिक रूप से राज्य सरकार को कहा कि बिहार में बड़े स्तर पर विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में भी पंचायत चुनाव हो रहे हैं तो फिर 6 नगर निगमों में चुनाव कराने में क्या परेशानी हो सकती है.
दरअसल, राज्य सरकार की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि हाईकोर्ट ने गत 18 मार्च को आदेश जारी कर इन नगर निगमों के चुनाव 17 अप्रैल से आगामी 6 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिए थे. वहीं, गत 28 अप्रैल को इस अवधि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था. इसके बाद हाईकोर्ट ने गत 22 जुलाई को सरकार के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए चुनाव कराने की अवधि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दिया था. राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि फिलहाल प्रदेश में कोरोना का संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है. रोजाना सैकड़ों मरीज मिल रहे हैं.