राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गोल्फ क्लब में आयोजित हुआ कॉरपोरेट लीग टूर्नामेंट, 250 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग - कॉरपोरेट लीग टूर्नामेंट

जयपुर के गोल्फ क्लब में कॉरपोरेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें करीब ढाई सौ गोल्फर्स ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद रविवार को खिलाड़ियों को पुरस्कार भी दिया गया.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Corporate league tournament
जयपुर में आयोजित हुआ कॉरपोरेट लीग टूर्नामेंट

By

Published : Jan 31, 2021, 10:50 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के गोल्फ क्लब में कॉरपोरेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जहां करीब ढाई सौ गोल्फर्स ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद रविवार को खिलाड़ियों को पुरस्कार भी दिया गया.

गोल्फ क्लब के कैप्टन डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है और इस कॉरपोरेट लीग टूर्नामेंट में पहली बार ढाई सौ के करीब गोल्फर्स ने भाग लिया.

जयपुर में आयोजित हुआ कॉरपोरेट लीग टूर्नामेंट

पढ़ें-जयपुर में रक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साह से किया रक्तदान, नशा मुक्ति शिविर में भी लिया परामर्श

डॉ. गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के बाद ये टूर्नामेंट मानसिक रूप से खिलाड़ियों को काफी राहत देने वाला था क्योंकि लंबे समय से इस तरह का कोई टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुआ था. ऐसे में रामबाग गोल्फ क्लब की ओर से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जहां एलिट और प्लेट ग्रुप के मुकाबले आयोजित किए गए. जिसके बाद आज फाइनल मुकाबले भी आयोजित किए गए और टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details