राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निगम प्रशासन की सर्विस बुकलेट का विमोचन, आमजन को मिलेगी राहत

जयपुर नगर निगम ने शहरवासियों को राहत देने के लिए पहल की है. बर्थ सर्टिफिकेट हो या डेथ सर्टिफिकेट, मैरिज सर्टिफिकेट हो या कोई भूमि हस्तांतरण, इन तमाम कामों के लिए नगर निगम की ओर से तैयार कराई गई मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने इसे जनता के हित में उठाया गया कदम बताया.

निगम प्रशासन की सर्विस बुकलेट, udh minister shanti dhariwal

By

Published : Oct 16, 2019, 8:22 PM IST

जयपुर. नगर निगम में आम जनता को एक ही काम के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते हैं. कभी फॉर्म भरने की समस्या, तो कभी फॉर्म गलत भरे जाने की समस्या. इस संबंध में अब नगर निगम की ओर से यहां मिलने वाली सेवाओं की 11 बुकलेट जारी की गई है. जिसमें फॉर्म किस तरह भरा जाएगा, कहां जमा होगा, उसके साथ क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और क्या उसका शुल्क होगा ये तमाम जानकारी प्रकाशित है.

निगम प्रशासन की सर्विस बुकलेट का मंत्री शांति धारीवाल ने किया विमोचन

पढ़ेंःत्योहारी सीजन में सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव, सोना 300 रुपये और चांदी 200 रुपये महंगी

आज यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निवास स्थान पर इसका विमोचन किया गया. इस दौरान धारीवाल के साथ मंत्री लालचंद कटारिया, मुख्य सचेतक महेश जोशी और मेयर विष्णु लाटा भी मौजूद रहे. इस दौरान धारीवाल ने कहा कि नगर निगम की इस पहल से जनता को राहत मिलेगी.

पढ़ेंः यूनुस खान से मेरी कोई दोस्ती नहीं है : हनुमान बेनीवाल

अमूमन निगम में आने वाली परेशानियों के चलते लोग जन्म/मृत्यु/विवाह पंजीयन के लिए चक्कर काटते थे. यहां तक कि जानकारी के अभाव में जरूरत होने पर भी फायर एनओसी तक नहीं लेते थे. इस मार्गदर्शिका से उन्हें इन कामों में सहूलियत होगी. निगम की इस पहल के बाद सहायता केंद्र से किसी को निराश नहीं लौटना पड़ेगा. या यूं कहा जाए कि अब अपने कामों के लिए आमजन को निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details