जयपुर. "जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है...मगर मुसीबत जब भी पड़ती है, तो भाई दौड़ आता है" ये शब्द आज कोरोना संकटकाल में बेहद सटीक बैठते है. क्योंकि जिस तरह से कोविड-19 से हर कोई जंग लड़ रहा है. ऐसे में रक्षाबंधन पर भी बहनों पर कोई मुसीबत ना पड़े उसको लेकर भाई एक बार फिर दौड़ चला आया. बहनों के लिए इस बार भाई उपहार में मास्क और सैनिटाइजर देकर उसकी रक्षा का प्राण ले रहा है ताकि बहनों को कोविड-19 संक्रमण से बचाया जा सके.
कोरोना काल में रक्षाबंधन का त्योहार भी सतर्कता के साथ मनाने की तैयारी भाई और बहन कर रहे हैं. इस बार बहनों को उपहार में देने के लिए भाई चॉकलेट के संग मास्क और सैनिटाइजर भी पैक करा रहे हैं. कुछ दुकानदारों ने ऑर्डर पर यह सुविधा भी शुरू कर दी है. 3 अगस्त को रक्षाबंधन का भाई-बहनों का पवित्र पर्व है. बहुत से लोग ऑनलाइन रक्षाबंधन भी मानने की तैयारी में है. कुछ बहनें होम मेड राखी भी तैयार कर रही हैं. वहीं काेराेना के भय से इस साल पहले की तरह राखी की खरीदारी नहीं हाे रही है.
बहनें ऑनलाइन राखी खरीदकर भी भाइयाें के पते पर भिजवा रही हैं. ई-काॅमर्स कंपनियाें के अलावा राखी के ऑनलाइन बाजार में स्थानीय दुकानदार भी आगे आए हैं. साेशल मीडिया अकाउंट पर व्यापारियाें ने राखी की डिजाइन की फाेटाे और वीडियाे भी अपलाेड की है. साथ ही राखी गिफ्ट हैंपर भी तैयार करने का विकल्प दिया जा रहा है.
पढ़ेंःजोधपुर सेंट्रल जेल में नहीं मनाया जाएगा रक्षाबंधन, प्रशासन ने की डाक से राखी भेजने की अपील