जयपुर. कोरोना वायरस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. बुधवार को शुरु हुए चैत्र नवरात्रि पर भी इसका असर साफ दिखाई दे रहा है. यही वजह रही कि, छोटी कांशी के नाम से मशहूर जयपुर के वैष्णोदेवी मंदिर में सिर्फ पुजारी और सहायक ने ही पूजा पाठ कर घट स्थापना की. मंदिर में एक भी श्रद्धालु कोरोना के चलते माता के दर्शन करने नहीं पहुंचा.
कोरोना वायरस ने लोगो के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. इसका असर धार्मिक आयोजनों पर भी पड़ रहा है. शहर के राजापार्क क्षेत्र के वैष्णोदेवी मंदिर के पट जब नवरात्र के आरंभ पर अलसुबह खुले तो, सिर्फ पुजारी और उनके सहायक ही नजर आएं. चैत्र नवरात्रि पर ये पहला मौका है जब वैष्णोदेवी मंदिर के द्वार वीरान है. हालांकि कुछ भक्त अपने घरों में घट स्थापना के बाद मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, लेकिन मंदिर कमेटी ने उन्हे अंदर घुसने से मना कर दिया. साथ ही कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए खुद के और दूसरों के हित के लिए घरों में ही रहने का भी आग्रह किया.