जयपुर.रेजीडेंट्स डॉक्टर्स पीजी बैच 2018 की परीक्षा मई के अंत तक कराने और स्टाईपेंड रीविजन को लेकर आंदोलनरत हैं, उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गई तो गुरुवार से कार्य बहिष्कार करेंगे.
जानकरी अनुसार प्रदेश के रेजिडेंट डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर चार दिन से आंदोलन कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर कोरे आश्वासन दे रही है. जबकि वे अपनी मांगों को लेकर आदेश जारी करने की बात पर अड़े हैं.
बुधवार को भी रेजिडेंट ने कोविड ड्यूटी सहित अन्य सभी कार्य का बहिष्कार की घोषणा की थी, लेकिन कोविड ड्यूटी में लगे रेजिडेंट्स ने मानवता दिखाते हुए काम किया. अब रेजिडेंट्स ने सरकार को उनकी मांगों को लेकर बुधवार शाम तक का समय दिया है और जिन मुद्दों पर सहमति बनी है. उनके संबंध में आदेश जारी करने की बात कही है.