राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना योद्धाओं ने किया कार्य बहिष्कार का ऐलान, जानिये किन मांगों पर अड़े हैं रेजीडेंट्स...

कोरोना के दौर में जयपुर में रेजीडेंट्स डॉक्टर्स ने गुरुवार से कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है. ये रेजीडेंट्स कुछ मांगों को लेकर चार दिन से आंदोलनरत हैं.

rajasthan latest news,  rajasthan latest news
कोरोना योद्धाओं ने किया कार्य बहिष्कार का ऐलान

By

Published : May 19, 2021, 5:16 PM IST

जयपुर.रेजीडेंट्स डॉक्टर्स पीजी बैच 2018 की परीक्षा मई के अंत तक कराने और स्टाईपेंड रीविजन को लेकर आंदोलनरत हैं, उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गई तो गुरुवार से कार्य बहिष्कार करेंगे.

कोरोना योद्धाओं ने किया कार्य बहिष्कार का ऐलान

जानकरी अनुसार प्रदेश के रेजिडेंट डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर चार दिन से आंदोलन कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर कोरे आश्वासन दे रही है. जबकि वे अपनी मांगों को लेकर आदेश जारी करने की बात पर अड़े हैं.

बुधवार को भी रेजिडेंट ने कोविड ड्यूटी सहित अन्य सभी कार्य का बहिष्कार की घोषणा की थी, लेकिन कोविड ड्यूटी में लगे रेजिडेंट्स ने मानवता दिखाते हुए काम किया. अब रेजिडेंट्स ने सरकार को उनकी मांगों को लेकर बुधवार शाम तक का समय दिया है और जिन मुद्दों पर सहमति बनी है. उनके संबंध में आदेश जारी करने की बात कही है.

पढ़ें:'मैं पीएम मोदी से अनुरोध करूंगा कि अपनी आंखों का पर्दा हटाकर लाशों के ढेर को देखें और राजधर्म का पालन करें'

जार्ड के महासचिव डॉ. रविंद्र बिजारणिया और उपाध्यक्ष डॉ. प्रशांत पाराशर का कहना है कि उनकी मांगों को लेकर आज शाम तक कोई आदेश जारी नहीं होता है तो गुरुवार से रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर संपूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे. इनमें कोविड ड्यूटी का भी बहिष्कार किया जाएगा.

बता दें कि पीजी बैच 2018 की परीक्षा मई के अंत तक करवाने और स्टाइपेड रिवीजन की मांग को लेकर रेजिडेंट चार दिन से आंदोलन कर रहे हैं. अब उन्होंने गुरुवार से संपूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details