राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में डॉक्टर के साथ साइबर ठगी, बैंक खाता किया साफ...FIR दर्ज - जयपुर लेटेस्ट न्यूज़

प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल के एनेस्थिया विभाग में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टर दीक्षा सिंह धाकड़ के साथ 6 अक्टूबर को ये धोखाधड़ी हुई है. फिलहाल, अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मोतीडूंगरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

Jaipur news, jaipur hindi news
Jaipur news, jaipur hindi news

By

Published : Oct 8, 2020, 12:27 PM IST

जयपुर. कोरोना संकटकाल में दिन रात मानवता की सेवा में लगे रहने वाले कोरोना वॉरियर्स के बैंक खातों पर साइबर ठगों की नजर है. जो चिकित्सक मौत से लड़कर लोगों की जिंदगी बचाने का काम करते हैं उनके बैंक एकाउंट पर अब साइबर अपराधी डाका डाल रहे हैं. ऐसा की एक मामला सामने आया है जयपुर में, जहां एक चिकित्सक के साथ ठगी की संगीन वारदात हुई है.

दरअसल, प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल के एनेस्थिया विभाग में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टर दीक्षा सिंह धाकड़ के साथ 6 अक्टूबर को ये धोखाधड़ी हुई है. जहां पहले उनके फोन पर एक एक्सिस बैंक अधिकारी बनकर कॉल आता है और बंद हुए क्रेडिट कार्ड को चालू करने के लिए कहता है. उसको लिए वो एक लिंक भेजता है और उस पर क्लिक करने को कहा.

पढ़ें :अजमेर: बस में जा रहे एक युवक से 40 लाख रुपए का सोना जब्त

ऐसे में डॉ दीक्षा को विश्वास में लेते हुए शातिर बैंक अकाउंट की डिटेल लेकर डेबिट कार्ड की डिटेल ऑनलाइन फीड कराकर खाते से 67771 रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए. कुछ दिन पहले ही सितंबर माह की तनख्वाह खाते में आई थी लेकिन दुर्भाग्य से पूरे महा की मेहनत साइबर ठग ले उड़े. इस प्रकरण में रिपोर्ट लिखवाने जब डॉ. दीक्षा घटना के तुरंत बाद साइबर थाना गई तो है वहाँ मामला दर्ज करने से मना कर दिया. जिसके बाद उन्होंने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मोतीडूंगरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. ज्ञात रहे कि डॉ दीक्षा सिंह कोरोना क्रिटिकल केयर में अपनी ड्यूटी दे चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details