जयपुर. कोरोना संकटकाल में दिन रात मानवता की सेवा में लगे रहने वाले कोरोना वॉरियर्स के बैंक खातों पर साइबर ठगों की नजर है. जो चिकित्सक मौत से लड़कर लोगों की जिंदगी बचाने का काम करते हैं उनके बैंक एकाउंट पर अब साइबर अपराधी डाका डाल रहे हैं. ऐसा की एक मामला सामने आया है जयपुर में, जहां एक चिकित्सक के साथ ठगी की संगीन वारदात हुई है.
दरअसल, प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल के एनेस्थिया विभाग में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टर दीक्षा सिंह धाकड़ के साथ 6 अक्टूबर को ये धोखाधड़ी हुई है. जहां पहले उनके फोन पर एक एक्सिस बैंक अधिकारी बनकर कॉल आता है और बंद हुए क्रेडिट कार्ड को चालू करने के लिए कहता है. उसको लिए वो एक लिंक भेजता है और उस पर क्लिक करने को कहा.