जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस से डर का माहौल बना हुआ है.कोरोना का खौफ दुनिया भर में इस कदर है कि, लोग अपनों के अंतिम संस्कार के लिए भी आगे नहीं आ रहे हैं. लेकिन ऐसे में जयपुर के विष्णु गुर्जर कोरोना से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. अब तक करीब 74 लोगों का अंतिम संस्कार भी कर चुके हैं.
कोरोना संकट में कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार करने वाले कोरोना योद्धा विष्णु गुर्जर का जय भारत जन चेतना मंच के नेतृत्व में स्वागत किया गया. निवर्तमान पार्षद विक्रम सिंह तंवर और बीजेपी नेता हेमपाल मीणा ने कोरोना योद्धा विष्णु को माला पहनाकर और शॉल ओड़ाकर स्वागत किया. इस अवसर पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर कोरोना योद्धा का हौसला अफजाई किया.
ये पढ़ें: 'बीमा कंपनी, निजी अस्पताल और राज्य सरकार के बीच भुगतान विवाद निपटाने की मांग'
निवर्तमान पार्षद विक्रम सिंह तंवर और बीजेपी नेता हेमपाल मीणा ने कोरोना योद्धा विष्णु के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि, हम सभी को कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनका हौसला अफजाई करना चाहिए. विष्णु ने ऐसे कोरोना पॉजिटिव मृतकों का अंतिम संस्कार किया है, जिनके शव लेने से परिजन भी कतराते हैं. ऐसे योद्धा पर हम सभी को गर्व है.