राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर SMS अस्पताल में कल से कोरोना वायरस की होगी जांच

कोरोना वायरस की जांच अब जयपुर के SMS अस्पताल में भी होगी. अस्पताल में यह व्यवस्था शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि SMS अस्पताल में इसकी जांच शुरू होने के साथ ही जो समय सैंपल पुणे भेजने में लगता था, उसकी बचत होगी और समय पर उपचार शुरू हो जाएगा.

कोरोना वायरस की एसएमएस अस्पताल में जांच,  Corona virus
जयपुर SMS अस्पताल में कल से कोरोना वायरस की होगी जांच

By

Published : Jan 30, 2020, 5:05 PM IST

जयपुर.केंद्र सरकार सभी राज्यों के साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में कोरोना वायरस की हालातों की समीक्षा कर रही है. गुरुवार को एक बार फिर कैबिनेट सेक्रेटरी ने सभी राज्यों के स्वास्थय विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ में वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के हालातों की समीक्षा की. जयपुर के सचिवालय से कैबिनेट सेक्रेटरी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसीएस रोहित कुमार सिंह सहित स्वास्थय विभाग के अधिकारी जुड़े.

जयपुर SMS अस्पताल में कल से कोरोना वायरस की होगी जांच

एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने गुरुवार से एक नई व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच हो सकेगी. उन्होंने बताया कि यह जांच व्यवस्था शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. इसकी जांच जयपुर के एसएमएस अस्पताल में शुरू होने से समय की बचत होगी. उन्होंने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पॉजिटिव आते हैं तो उसका उपचार तत्काल प्रभाव से शुरू किया जा सकता है.

पढ़ें- Corona Virus Alert : राजस्थान के 30 से ज्यादा स्टूडेंट चीन में अटके, परिजन परेशान हो रहे

रोहित कुमार सिंह ने कहा कि इससे पहले जांच के लिए सैंपल पुणे भेजा जा रहा था, उसकी जांच रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन लग जाते हैं. लेकिन यह व्यवस्था शुरू होने के बाद इस समय की बचत होगी. उन्होंने बताया कि जयपुर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाली 8 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से जो यात्री जयपुर पहुंच रहे हैं, उनकी स्क्रीनिंग कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक 1100 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, इनमें से कोई भी सस्पेक्टेड नहीं मिला है.

एसीएस ने बताया कि सभी जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी में इससे जुड़े कोई लक्षण लगे तो उसे तत्काल प्रभाव से ऑब्जर्वेशन में लिया जाए. इसके अलावा चीन से आने वाले व्यक्तियों की जो सूची भारत सरकार ने भेजी थी, उसमें से 2 व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए हैं. इनमें से एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन प्रोटोकॉल के हिसाब से दोबारा सैंपल भेजा जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार शाम तक आ जाएगी.

पढ़ें- जयपुर : कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध मिला, SMS अस्पताल में कराया गया भर्ती

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से चीन में अब तक करीब 130 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों की तादाद में लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में भारत सरकार ने देश के सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हुए हैं. जयपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्वास्थ विभाग की ओर से डॉक्टरों की अतिरिक्त टीम लगा दी है जो यात्रियों के बारीकी से स्क्रीनिंग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details