जयपुर. राजधानी जयपुर में एक संदिग्ध कोरोना वायरस का मरीज सामने आया है. जिसका इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है. यह संदिग्ध हाल ही में चीन से जयपुर लौटा था और जब वायरस संबंधी लक्षण मरीज में दिखाई दिए तो उसे तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल के इनफेक्शियस डिजीज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां उसका इलाज जारी है. चिकित्सकों ने मरीज के कुछ सैंपल लेकर पुणे स्थित वायरोलॉजी लैब में भेजे हैं.
कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज का इलाज चल रहा एसएमएस अस्पताल में, मरीज के प्रारंभिक टेस्ट आए नेगेटिव मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डी.एस. मीणा ने बताया कि मरीज को इनफेक्शियस डिजीज अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां आमतौर पर इस तरह के वायरस से ग्रसित मरीजों को रखा जाता है. ताकि यह अन्य मरीजों तक वो वायरस नहीं फैल सके.
पढे़ंःजयपुर में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद भी एयरपोर्ट पर नहीं हो रही यात्रियों की जांच
अधीक्षक ने कहा कि मरीज की हालत अभी स्टेबल बनी हुई है. साथ ही जो प्रारंभिक टेस्ट किए गए हैं वे सभी नेगेटिव आए हैं. जांच के लिए मरीज के सैंपल पुणे स्थित वायरोलॉजी लैब में भेजे गए हैं. जहां 2 से 3 दिन में रिपोर्ट आएगी. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित है या नहीं.
पढे़ंःप्रदेश में कोरोनो डिजीज की दस्तक के बाद अजमेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
बताया जा रहा है कोरोना वायरस संदिग्ध यह मरीज चीन के किसी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा है. हाल ही में परीक्षा देकर वह जयपुर लौटा था. वहीं, एडवाइजरी जारी होने के बाद चीन से आने वाले प्रत्येक यात्री के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. जांच के कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर उक्त छात्र को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.