जयपुर.चाइना जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. वहां से 58 सॉल्ट राजस्थान आते हैं. जो नि:शुल्क दवा योजना के दायरे में आती है. वायरस का प्रभाव होने के चलते अब इन दवाओं की सप्लाई भी राजस्थान में आने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 और औषधि मूल्य नियंत्रण कानून 2013 के तहत कलेक्टर को यह कह दिया गया है कि अगर इन दवाओं की कालाबाजारी कोई करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
सदन में डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा कि इस बीमारी की कोई दवा नहीं बनी है. इसका केवल बचाव ही उपचार है. कोरोना वायरस बीमारी 75 देशों में फैल चुकी है. इस बीमारी से बचाव के लिए 50 हजार ईपीए किट, 5 लाख n95 मास्क और 5 लाख ट्रिपल लेयर मास्क खरीदने के निर्देश राजस्थान सरकार की ओर से दिए जा चुके हैं.