जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. बढ़ते कोरोना ने शासन और प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. इसी को देखते हुए अब कोरोना वायरस का प्रसार रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए स्काउट-गाइड (Corona Virus Awareness Rally In Jaipur) ने फिर मोर्चा संभाल लिया है. सोमवार को मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने स्काउट-गाइड के पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का जिम्मा एक बार फिर स्काउट गाइड ने संभाल लिया है. इस अभियान का आगाज आज पैदल मार्च निकालकर किया गया है. मुख्य सचिव के निवास से बनीपार्क तक पैदल मार्च निकाला गया. इसमें स्काउट-गाइड हाथ में नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे. इस पैदल मार्च के दौरान रास्ते में आमजन को कोविड संबंधी गाइड लाइन की पालना करने का संदेश दिया गया.