राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शनिवार से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जयपुर में बनाए गए चार सेंटर - कोविड-19 वैक्सीन

जयपुर में केंद्र सरकार के निर्देश के बाद शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू किया जाएगा. शुरुआती दौर में प्रदेश के 7 जिलों में ड्राई रन शुरू किया जाएगा. इसके लिए राजधानी में 4 सेंटर बनाए गए हैं.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
शनिवार से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा शुरू

By

Published : Jan 1, 2021, 4:45 PM IST

जयपुर.केंद्र सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू किया जाएगा. शुरुआती दौर में प्रदेश के 7 जिलों में ड्राई रन शुरू किया जाएगा. इसके अलावा वैक्सीनेशन से जुड़े ड्राई रन को लेकर राजधानी में 4 सेंटर बनाए गए हैं.

शनिवार से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा शुरू

मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार की ओर से एक आदेश जारी हुआ है. जिसके बाद सभी राज्यों में वैक्सीन के ड्राई रन की शुरुआत की जा रही है और जयपुर में भी 2 जनवरी को ड्राई रन शुरू किया जाएगा.

पढ़ें:पुलिस कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के तबादले, IRS अफसरों को पदोन्नति का तोहफा

डॉ. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर के जेके लोन अस्पताल, मणिपाल अस्पताल, बनीपार्क अर्बन पीएचसी और अचरोल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह ड्राई रन शुरू किया जाएगा.

इस तरह होगा ड्राई रन

जयपुर में चार सेंटर्स पर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन शुरू किया जाएगा. जिसके तहत प्रत्येक सेंटर पर 25 हेल्थ वर्कर्स को शामिल किया जाएगा और किस तरह वैक्सीनेशन से जुड़ी कार्यप्रणाली को अंजाम दिया जाएगा, इसे लेकर ड्राई रन होगा.

यह भी पढ़ें:जनवरी में होगा प्रदेश भाजपा संगठन का विस्तार, नए साल में कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी मिलने की आस

वहीं, सेंटर पर चिकित्सा विभाग की ओर से 3 कक्ष से तैयार किए गए हैं. जिसमें पहले कक्ष में वेटिंग रूम दूसरे कक्ष में वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा. इसके बाद तीसरे कक्ष में वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति को करीब आधे घंटे के ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details