जयपुर.केंद्र सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू किया जाएगा. शुरुआती दौर में प्रदेश के 7 जिलों में ड्राई रन शुरू किया जाएगा. इसके अलावा वैक्सीनेशन से जुड़े ड्राई रन को लेकर राजधानी में 4 सेंटर बनाए गए हैं.
मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार की ओर से एक आदेश जारी हुआ है. जिसके बाद सभी राज्यों में वैक्सीन के ड्राई रन की शुरुआत की जा रही है और जयपुर में भी 2 जनवरी को ड्राई रन शुरू किया जाएगा.
पढ़ें:पुलिस कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के तबादले, IRS अफसरों को पदोन्नति का तोहफा
डॉ. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर के जेके लोन अस्पताल, मणिपाल अस्पताल, बनीपार्क अर्बन पीएचसी और अचरोल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह ड्राई रन शुरू किया जाएगा.