राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

health Minister big announcement: अब रोज लिए जाएंगे 1 लाख सैम्पल, दिसंबर के अंत तक सबके लगवाएंगे वैक्सीन की पहली डोज - कोविड वैक्सीनेशन को लेकर चिकित्सामंत्री का बड़ा ऐलान

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने विभाग के अधि​कारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में प्रतिदिन एक लाख तक सैंपल लिए जाएं. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिसंबर के अंत तक सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज (Corona vaccine first dose) लगाई जाए.

Health minister Parsadi Lal Meena
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा

By

Published : Dec 1, 2021, 10:44 PM IST

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने आगामी दिनों में प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने, दिसंबर के अंत तक शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाने, दूसरे डोज में गति लाने और कोरोना से हुई मौतों के मुआवजे देने संबधी मामले जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं.

मीणा ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ लगभग 4 घंटे मैराथन बैठक लेकर विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की.

मंत्री ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सार्वजनिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों, मंडियों, बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड और पर्यटक स्थलों और स्कूलों में रैंडम सैंपलिंग के निर्देश दिए. वर्तमान में 28 हजार से ज्यादा सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे हैं. उन्होंने प्रतिदिन एक लाख तक सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं. मीणा ने कहा कि जितने ज्यादा सैंपल लिए जाएंगे, उतना जल्दी संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सकेगा. इसलिए उन्होंने अस्पतालों के आउटडोर या इंडोर में आने वाले सस्पेक्टेड, आईएलआई मरीजों का कोविड सैंपल लेने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें:Rajasthan Big News : कांग्रेस पार्टी ने बनाए 13 जिला अध्यक्ष, यहां जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी...

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश कोरोना प्रबंधन में अव्वल रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन में भी राजस्थान राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. प्रदेश में 84 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली और 54 फीसदी को दूसरी डोज लग चुकी है. उन्होंने सभी सीएमएचओ को दिसंबर माह के अंत तक पहली डोज शत-प्रतिशत लगाने और दूसरी डोज में तेजी से गति लाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को घर-घर जाकर टीका लगाने और आमजन को दूसरे डोज के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने प्रदेश में प्रतिदिन 10 लाख डोज प्रतिदिन लगाने का लक्ष्य रखने के भी निर्देश दिए. विभाग के पास प्रतिदिन 15 लाख वैक्सीन लगाने की क्षमता है.

पढ़ें:Congress Mehangai Hatao Rally: कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली दिल्ली से जयपुर शिफ्ट, मोदी सरकार के खिलाफ 12 दिसंबर को हुंकार

चिकित्सा मंत्री ने कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों के सैंपलिंग में गति लाने के साथ प्रदेश की सभी मेडिकल कॉलेजों में जीनोम सैंपलिंग की शुरुआत करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने सीरो सर्विलांस, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स की प्रगति, आईसीयू, शिशु चिकित्सालयों की स्थिति सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने इस दौरान मौसमी बीमारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में माइक्रो प्लानिंग करते हुए प्रिवेंटिव एक्टिवटी चलाने और प्रभावित क्षेत्रों में फोगिंग व अन्य गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए.

मीणा ने कहा कि कोरोना से हुई मौतें बेहद संवेदनशील मामला है. अधिकारी स्वप्रेरित होकर मुआवजे के मामलों को आगामी 7 दिनों में सक्षम स्तर तक पहुंचाकर प्रभावितों को मुआवजा दिलाने में मदद करें. उन्होंने सभी सीएमएचओ व उच्च अधिकारियों को फील्ड में जाकर काम करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी फील्ड में रहेंगे तो चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्थाएं सुधरने लगेंगी.

पढ़ें:Rajasthan : फर्जी तरीके से NFSA योजना का लाभ ले रहे थे सरकारी और Income Tax देने वाले 20 लाख लोग, विभाग ने काटे नाम...

चिकित्सा मंत्री ने इस दौरान 2019 से 21 के दौरान बजट घोषणाओं की भी समीक्षा की और अधूरी घोषणाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने इस दौरान विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की भी जानकारी लेकर समीक्षा की. उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, जनता क्लिनिक, मुख्यमंत्री निरोगी स्वास्थ्य शिविरों के बारे में जानकारी लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए चयनित 332 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के बारे में भी बताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details