राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में अब गति पकड़ रहा है कोरोना वैक्सीनेशन अभियान...लगभग 2.5 लाख हेल्थ वर्कर्स को लगाई जा चुकी है वैक्सीन - Rajasthan Corona vaccine's first dose

प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई थी. शुरुआती समय में वैक्सीन अभियान गति नहीं पकड़ पाया .अब धीरे-धीरे जागरूकता के बाद राजस्थान में शुरू किया गया यह वैक्सीन अभियान गति पकड़ने लगा है. करीब ढाई लाख हेल्थ वर्कर्स को राजस्थान में वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Corona vaccination in Rajasthan,  Rajasthan Health Workers Corona Vaccine,  Rajasthan vaccinations start,  Rajasthan Corona Awareness,  Vaccination Centers Jaipur,  Rajasthan Corona vaccine's first dose,  Corona vaccination figures
राजस्थान में गति पकड़ता वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 30, 2021, 9:20 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर 4000 सेंटर तैयार किए गए हैं. जहां लगातार टीकाकरण से जुड़ा कार्यक्रम जारी है. 29 जनवरी तक कुल 4 हजार सेंटर्स पर बुलाए गए 4 लाख 55 हजार 347 रजिस्टर्ड हैल्थ वर्कर्स में से 3 लाख 21 हजार 356 हैल्थ वर्कर्स को टीके का पहला डोज लग गया है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने इन हेल्थ वर्कर्स को टीके का दूसरा डोज लगाने की भी तैयारी शुरू कर दी है.

कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति बढ़ रही जागरुकता

हालांकि टीकाकरण के शुरुआती दौर में काफी निराशाजनक आंकड़े सामने आ रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे टीकाकरण को लेकर प्रचार प्रसार किया गया वैसे-वैसे लगातार टीकाकरण का औसत बढ़ता गया.

कब कितने लोगों को लगी वैक्सीन

  • 16 जनवरी को 73.8 फीसदी लोगों ने लगाई वैक्सीन
  • 18 जनवरी को 68.7 फीसदी लोगों ने लगाई वैक्सीन
  • 19 जनवरी को 54.9 फीसदी लोगों ने लगाई वैक्सीन
  • 22 जनवरी को 68.5 फीसदी लोगों ने लगाई वैक्सीन
  • 24 जनवरी को 66.8 फीसदी लोगों ने लगाई वैक्सीन
  • 25 जनवरी को 67.8 फीसदी लोगों ने लगाई वैक्सीन
  • 27 जनवरी को 70.7 फीसदी लोगों ने लगाई वैक्सीन
  • 28 जनवरी को 67.2 फीसदी लोगों ने लगाई वैक्सीन
  • 29 जनवरी को 71.12 फ़ीसदी लोगों ने लगाई वैक्सीन

पढ़ें- डूंगरपुर: 4 से बढ़कर 19 हुए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर, 6617 का वैक्सीनेशन

ये जिले वैक्सीनेशन में टॉप पर

  • बूंदी - 253.3 फीसदी
  • अजमेर-122.2 फ़ीसदी
  • नागौर 141.7 फ़ीसदी
  • दौसा 100.2 फीसदी
  • जोधपुर 90.6 फीसदी

ये जिले सबसे फिसड्डी 50

  • जयपुर 50 फीसदी
  • बांसवाड़ा 53 फ़ीसदी
  • चूरू 53.8 फीसदी
  • करौली 54.9 फीसदी
  • भरतपुर 55 फ़ीसदी

मामले को लेकर चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन का कहना है कि जैसे ही फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से डोज मिलेंगे वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का भी आगाज हो जाएगा. उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन वॉरियर्स का कोविन एप्प पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details