राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: मुहाना मंडी में सोमवार सुबह 9 बजे लगेगा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर

जयपुर के मुहाना मंडी में सोमवार सुबह 9 बजे कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाई जाएगी. जयपुर फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि सोमवार सुबह 9:00 बजे से मुहाना मंडी में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा.

By

Published : May 23, 2021, 11:04 PM IST

Corona Vaccination Camp in Jaipur,  Jaipur News
कोरोना वैक्सीनेशन शिविर

जयपुर. कोरोना संक्रमण का खतरा देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि, राजधानी जयपुर सहित प्रदेश वासियों ने राहत की सांस ली है. पूरे प्रदेश भर में जगह-जगह वैक्सीनेशन कैंप भी लगाए जा रहे हैं. इसी के तहत अब जयपुर फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि सोमवार सुबह 9:00 बजे से मुहाना मंडी में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा.

पढ़ें-किसान की खबर : खरीफ के लिए बीज की आपूर्ति शुरू...तिलहन के 90 हजार, दलहन के 2.45 लाख मिनी किट बंटेंगे

सुबह 9:00 बजे से यह शिविर मुहाना मंडी में लगाया जाएगा. इस शिविर के अंतर्गत सब्जी मंडी परिसर में कार्य करने वाले व्यापारी मजदूर किसानों को टीका भी लगाया जाएगा. बता दें, मुहाना मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर की ओर से लगातार कैंप लगाने की मांग की जा रही थी. जिसके बाद सोमवार को मुहाना मंडी में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा.

मुहाना मंडी व्यापारी जरूरतमंदों को देंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मुहान मंडी व्यापारियों ने एक अच्छी पहल की है. व्यापारियों ने अब तक 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद कर ली है. जिस भी व्यापारी को कोविड-19 होने पर हॉस्पिटल में बेड नहीं मिलेगा या ऑक्सीजन की जरूरत होगी, उसे यह उपलब्ध करवाया जाएगा.

भरतपुर शहर में कल होगा टीकाकरण

भरतपुर जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को 105 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिसमें से जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक पंचायत समिति पर ठेली वाले एवं किराना व परचून दुकानदारों के लिए 18 प्लस वैक्सीनेशन साइट आरक्षित की गई हैं.

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सोमवार को जिले में 105 जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन आयोजित किया जाएगा. जिनमें से 20 स्थानों पर 18+ के आयुवर्ग के लोगों को और 85 स्थानों पर 45+ के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

सीएमएचओ डाॅ. कप्तान सिंह ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर आम जन समुदाय के साथ-साथ कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों का जिले में जिला मुख्यालय पर 3 वैक्सीनेशन केंद्रों और प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर लगने वाले वैक्सीनेशन केंद्रों को ठेली वाले एव किराना व परचून दुकानदारोे के लिए आरक्षित किया गया है. जिन पर निशुल्क वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिले की समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर 45 प्लस के लोगों के लिए वैक्सीनेशन आयोजित किया जाएगा.

यहां पर लगेगा 18 प्लस लोगों को टीका

सीएमएचओ डाॅ. कप्तान सिह ने बताया कि सोमवार को 18+ के आयुवर्ग के लोगों के लिए जिले में जिला मुख्यालय पर 3 वैक्सीनेशन केन्द्र और प्रत्येक तहसील मुख्यालय नदबई, उच्चैन, बयाना, रूपवास, डीग, कुम्हेर, नगर, सीकरी, कामां, पहाडी, वैर, भुसावर एवं सेवर पर लगने वाले वैक्सीनेशन साइट को ठेली वाले एव किराना व परचून दुकानदारोे के लिए आरक्षित किया गया है. जिन पर 200-200 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

इन स्थानों पर होगा 45 + को टीकाकरण

डाॅ. कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार को जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिन पर 45 प्लस से अधिक के आयुवर्ग के लोगोे को वैक्सीन लगाई जाएगी. जिन पर 100-100 लोगोे का वैक्सीनेशन किया जाएगा. साथ ही जिले में जिला मुख्यालय पर 4 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर 250-250 लोगों तथा प्रत्येक तहसील मुख्यालय नदबई, उच्चैन, बयाना, रूपवास, डीग, कुम्हेर, नगर, सीकरी, कामां, पहाडी, वैर, भुसावर एवं सेवर पर वैक्सीनेशन केन्द्रोे पर 200-200 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

भरतपुर शहर में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

शहर में सोमवार को 18 प्लस के लोगों के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आनंद नगर, स्वास्थ्य मंदिर रंजीत नगर एवं राधा स्वामी सत्संग भवन राजेंद्र नगर को ठेली एवं किराना व परचून दुकानदारों के लिए आरक्षित किया गया है. सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय एवं लुपिन कार्यालय कृष्णा नगर को सरकारी कर्मचारियों के लिए आरक्षित किया गया है. आरबीएम नर्सिंग कॉलेज एवं सिटी औषधालय को आमजन के लिए रखा गया है। वही 45 प्लस के लोगों के लिए जिला आरबीएम हॉस्पिटल, सेटेलाइट हॉस्पिटल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलक नगर एवं सिवाईच स्कूल रंजीत नगर पर वैक्सीनेशन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details