जयपुर. प्रदेश में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार सुबह 8 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं. वहीं एक व्यक्ति की मौत इस बीमारी के चलते हुई है और प्रदेश में अब तक कुल 288 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पांच मामले झुंझुनू दो मामले डूंगरपुर और एक मामला कोटा से सामने आया है. हालांकि कोटा से सामने आए 60 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है जिसके बाद प्रदेश में कोरना पॉजिटिव से मौत का आंकड़ा 6 हो चुका है. बताया जा रहा है कि कोटा के एमबीएस अस्पताल में बुजुर्ग को बुखार और निमोनिया की शिकायत के चलते भर्ती करवाया गया था.