राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 40 नए केस आए सामने... - jaipur news

प्रदेश में लागातार कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए. वहीं जयपुर में 23 नए मामले सामने आएं हैं, जिनमें से 1 खोनागोरियां का पहला केस है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
आज प्रदेश में 40 नए मामले आए सामने

By

Published : Apr 8, 2020, 11:44 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, गुरुवार को एक ही दिन में 40 नए मामले कोरोना वायरस के प्रदेश में सामने आए हैं. वही सबसे अधिक आज 23 मामले जयपुर में दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा जयपुर के खोनागोरियां इलाके से भी आज पहला मामला सामने आया है.

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रात 9 बजे की रिपोर्ट में कुल 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 11 मामले अकेले जयपुर से सामने है.

इसके अलावा झुंझुनू, करौली और झालावाड़ से भी मामले सामने आए हैं. जयपुर में 11 नए मामले जो सामने आए हैं, उनमें एक मामला रामगंज और एक मामला खोनागोरियां के सामने आया है और खोनागोरियां से यह पहला मामला है.

पढ़ें-SPECIAL: Corona के खिलाफ कैसे जंग जीत पाएगा राजस्थान? 42,000 लोगों पर सिर्फ 1 वेंटिलेटर..

इसके अलावा अन्य 9 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं और यह सभी तबलीगी कर्नाटका के बागलकोट के बताए जा रहे हैं. वहीं प्रदेश में सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर से सामने आए हैं.

जयपुर में अब तक 129 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं और सबसे अधिक मरीज रामगंज क्षेत्र से सामने आए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की 266 टीमों ने रामगंज क्षेत्र में 22 हजार घरों से 116773 लोगों की स्क्रीनिंग अभी तक की है और क्षेत्र से 576 सेंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं.

पढ़ें-पुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह

आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 5, अलवर से 5, बांसवाड़ा से 10, भरतपुर से 8, भीलवाड़ा से 27, बीकानेर से 20, चूरू से 11, दौसा से 6, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 5, जयपुर से 129 ,जैसलमेर से 14, झुंझुनू से 24, जोधपुर से 31, करौली से 2, पाली से 2, सीकर से 1, टोंक से 20, उदयपुर से 4, प्रतापगढ़ से 2, नागौर से 1, कोटा से 15, और झालावाड़ से 2 मामले देखने को मिले हैं.

इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 36 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अभी तक 17726 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें 16487 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 856 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details