जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीकानेर में प्रशासन की लापरवाही के कारण दो कोरोना पॉजिटिव मरीज खुलेआम शहर में घूमते रहे. जिसके बाद राज्य में पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 135 तक पहुंच गया है.
प्रदेश में टोंक जिले में 12 नए पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं जयपुर में भी आरयूएचएस में भर्ती 7 लोग पॉजिटिव मिले. इसके अलावा बीकानेर जिले में भी दो पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई. जिसके बाद अब राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 154 हो गया है. प्रदेशभर में तबलीगी जमात जुड़े हुए नए पॉजिटिव केस सामने आए. अब तक राजस्थान में 35 तबलीगी जमाती पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें 7 लोग महाराष्ट्र और झारखंड के हैं. एसीएस मेडिकल रोहित कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी है.
चिकित्सा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 13 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए. जिसमें झुंझुनू, जयपुर और जोधपुर शामिल हैं. झुंझुनूं में जहां तबलीगी जमात से एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है तो वहीं 7 मामले जयपुर के रामगंज से पॉजिटिव आए थे. इसके अलावा जोधपुर से भी एक नया मामला कोरोना वायरस का दर्ज किए गए.