राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के SMS अस्पताल में कोरोना संदिग्ध का हंगामा, अस्पताल की छत से कूदा

जयपुर के SMS हॉस्पिटल में एक युवक आइसोलेशन वार्ड से निकल कर चरक भवन की खिड़की से होता हुआ पार्किंग के टीन शेड पर बैठ गया. इस दौरान युवक ने हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने युवक को बड़ी ही मुश्किल के साथ नीचे उतारा. फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

SMS अस्पताल में कोरोना संदिग्ध का हंगामा, Corona suspect uproar in SMS hospital
SMS अस्पताल में कोरोना संदिग्ध का हंगामा

By

Published : Apr 14, 2020, 2:40 PM IST

जयपुर.राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में आइसोलेशन में रखे गए एक संदिग्ध मरीज ने हंगामा शुरू कर दिया. दरअसल अस्पताल में स्थित चरक भवन की खिड़की से होता हुआ यह मरीज पार्किंग की टीन शेड पर बैठ गया और वहां से चिल्लाना शुरू कर दिया. ऐसे में अस्पताल प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और लंबी जद्दोजहद के बाद उसे उतारा जा सका.

SMS अस्पताल में कोरोना संदिग्ध का हंगामा

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति चरक भवन की छत से टीन शेड पर कूद गया और इसके बाद युवक ने हंगामा शुरू कर दिया. इस युवक को कोरोना संदिग्ध मानते हुए चरक भवन में रखा गया था और इसके सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा चुके थे. लेकिन मंगलवार को अचानक युवक सवाई मानसिंह अस्पताल के चरक भवन की छत पर पहुंच गया और चिल्लाते हुए टीन शेड पर कूद गया.

पढ़ें-SPECIAL: राजस्थान के 70 लोग कर्नाटक में फंसे, सरकार से की घर पहुंचाने की अपील

ऐसे में अस्पताल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे समझाने का प्रयास किया. लेकिन युवक ने उतरने से मना कर दिया. जिस पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी और एक व्यक्ति टीन शेड पर चढ़ा. जिसके बाद युवक को नीचे उतारा गया.

पुलिस ने युवक से जानकारी मांगी तो उसने अपने अलग-अलग नाम बताए और खुद को आगरा का निवासी बताया. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और छत से कूदने का कारण भी जानने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details