राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पर्यटन भवन में 10 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 2 दिन बंद रहेगा भवन

राजधानी में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. पर्यटन भवन में टूरिज्म और आरटीडीसी विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों के संक्रमित होने के बाद बुधवार को भी 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Tourist Building Corona Jaipur, कोरोना वायरस न्यूज जयपुर
10 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 2, 2020, 8:50 PM IST

जयपुर.पर्यटन भवन में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है और अधिकारी-कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है. पर्यटन भवन में टूरिज्म और आरटीडीसी विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

10 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

पर्यटन भवन में दोनों विभागों के करीब 185 कर्मचारी और अधिकारियों ने 26 और 27 अगस्त को कोरोना वायरस की जांच कराई थी. जिसमें 26 अगस्त की रिपोर्ट में कोरोना वायरस मरीज सामने आए थे. 28 अगस्त की रिपोर्ट में भी कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आए थे, जिनमें 3 चतुर्थ कर्मचारी, 1 सहायक प्रबंधक, 2 सहायक कार्यालय सहायक और 1 ट्रैफकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए.

पढ़ें-अधिकारी कोविड प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें...कोताही बर्दाश्त नहीं : CM गहलोत

बता दें पर्यटन भवन में सबसे पहले एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आए थे. एक अधिकारी होशियार सिंह पॉजिटिव से नेगेटिव होकर वापस काम पर आ गए हैं. ज्वाइंट निदेशक पर्यटन राजेश वर्मा होम क्वॉरेंटाइन चल रहे हैं. पर्यटन कर्मचारी यूनियन ने पर्यटन भवन में कोरोना ब्लास्ट होने से कुछ दिनों के लिए विभाग को बंद करने की मांग की थी.

इसके बाद एक बार फिर पर्यटन भवन में कोरोना वायरस का ब्लास्ट हुआ है और 10 कर्मचारी भी वायरस से संक्रमित भी पाए गए हैं. जिसके बाद पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता की ओर से विभाग को 2 दिन बंद करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे और 2 दिन तक पर्यटन भवन को सैनिटाइज भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details