राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व महापौर पंकज जोशी भी कोरोना की चपेट में - Former Mayor Pankaj Joshi

पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और जयपुर शहर के पूर्व महापौर पंकज जोशी भी कोरोना संक्रमण की जद में आ गए हैं. कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट कर उनके स्वस्थ होने की कामना की.

Pankaj Joshi Corona Positive,  Rajpal Singh Shekhawat Corona Positive
कोरोना की चपेट में राजनेता

By

Published : Nov 5, 2020, 10:43 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपने पांव पसारता जा आ रहा है. कई राजनेता भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और जयपुर शहर के पूर्व महापौर पंकज जोशी भी कोरोना संक्रमण की जद में आ गए हैं.

राजपाल सिंह शेखावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट कर ईश्वर से उनके स्वस्थ होने की कामना की. शेखावत कोरोना संक्रमित होने के कारण नगर निगम महापौर प्रत्याशी चयन और अन्य राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय नजर नहीं आए.

पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के 1810 नए मामले आए सामने, 10 मौत...कुल आंकड़ा 2,05,800

वहीं, पूर्व जयपुर शहर महापौर पंकज जोशी भी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अपने घर में क्वॉरेंटाइन हैं. पंकज जोशी ने भी 2 दिन पहले थकान के बाद उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें, पंकज जोशी प्रदेश भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट भी हैं.

राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा

प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1810 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,05,800 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 1955 संक्रमित मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. गुरुवार को जयपुर, जोधपुर, सीकर, बीकानेर, अलवर और अजमेर से सबसे अधिक संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details