राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, लिखा आमजन के नाम पत्र - Jaipur News

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने इलाज के दौरान 10 दिनों के अनुभव को एक पत्र के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया है.

Kailash Chaudhary letter,  Kailash Chaudhary corona report negative
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

By

Published : Aug 19, 2020, 3:16 PM IST

जयपुर.केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई. कैलाश चौधरी 8 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. जोधपुर एम्स में भर्ती कैलाश चौधरी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से उन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया.

कोरोना वॉरियर्स के साथ केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

इस बीच केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने इलाज के दौरान 10 दिनों के अनुभव को एक पत्र के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया है. इस पत्र में कैलाश चौधरी ने कोरोना महामारी की भयावहता और इससे बचने के लिए जागरूकता उपायों के साथ स्वास्थकर्मियों की उदार सेवाभाव का भी उल्लेख किया है.

पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 699 नए केस, कुल आंकड़ा 64676...अबतक 908 की मौत

कैलाश चौधरी ने पत्र में लिखा कि बीते 10-11 दिनों से कोरोना पॉजिटिव होने के कारण जब मैं अस्पताल में भर्ती था तो काफी नए अनुभव प्राप्त हुए. उन्होंने लिखा कि कई बार हम क्षणिक भावुकता में जीवन की काफी बातों को तय करते हैं, लेकिन समय निकलने के साथ वह सारी बातें धुंधली पड़ जाती हैं.

केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि अस्पताल में मुझे स्वास्थ्यकर्मियों से पता चला कि कोरोना के साथ मुझे न्यूमोनिया भी हो गया है. उन्होंने लिखा कि कोरोना के इस जंग में सभी रोगियों की मदद करने के लिए चिकित्साकर्मी बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं.

लोगों से की अपील

कैलाश चौधरी ने लोगों से अपील भी की है कि आगामी 15 दिनों तक कोई मेरे संपर्क में नहीं आएं. बहुत जरूरी होने पर फोन से बात कर लें. इसके साथ ही सभी कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक उपायों का पालन करें. दो गज की दूरी के साथ हाथों की सफाई और मास्क का भी ध्यान रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details