जयपुर. जयपुर जिला कलक्टर राजन विशाल ने बुधवार को सवाई मानसिंह आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में चिकित्सकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर कोरोना सैम्पल रिपोर्ट में विभिन्न स्तरों पर आ रही समस्याओं को दूर किया. उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट (RTPCR report time in Rajasthan) अब 72 घंटे के बजाय 24 घंटे में मिल सकेगी.
कलेक्टर ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय और आरयूएचएस चिकित्सालय के डॉक्टरों से चर्चा कर सैम्पल रिपोटिंग के संबंध में आ रही कठिनाईयों का निराकरण किया. उन्होंने पोर्टल में रूकावट, कम्प्यूटर ऑपरेटर की कमी और चिकित्सालय के लैब तक सैम्पल पहुंचाने में आ रही विभिन्न स्तरों की बाधाओं को दूर किया. जिला कलक्टर ने सूचना प्रौद्योगिकी के अधिकारियों से भी पोर्टल हैंग होने और उसके कम गति से चलने से आ रही समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए.
पढ़ें:Covid 19 Cases in Rajasthan : 13,398 नए मामले, 12 संक्रमितों की मौत...जयपुर में सबसे अधिक 3,310 केस दर्ज
उन्होंने बताया कि दोनों चिकित्सालयों की लैब में प्रतिदिन 24 घंटे जांच कार्य चल रहा है. उन्होंने सैम्पल रिपोटिंग में चिकित्सकों को आपसी समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता बताई ताकि जांच रिपोर्ट जल्दी मिल सके. राजन ने जयपुर के दोनों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि आरटीपीसीआर सैम्पल जैसे-जैसे एकत्रित होते जाएं, उन्हें उसी प्रकार संबंधित चिकित्सालयों के लैब में दो से तीन राउण्ड में पहुंचाए. इससे जांच कार्य लगातार तेज गति से चलेगा और जांच रिपोर्ट शीघ्र आएगी. मरीजों का इलाज जल्दी शुरू होने से कोरोना का संक्रमण रूक सकेगा.
पढ़ें:Corona Impact On Congress Political Programs: वर्चुअली हो रहे सारे आयोजन, फरवरी का भी प्लान तैयार!
बैठक में दोनों चिकित्सालयों के चिकित्सक, जांच प्रयोगशाला के चिकित्सकों सहित शहर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे. आपको बता दें कि पिछले काफी समय से मरीजों की जांच रिपोर्ट में देरी हो रही थी. कई मरीजों को जांच रिपोर्ट 72 घंटे में प्राप्त हो रही थी जिसके कारण उन्हें इलाज में भी दिक्कत हो रही थी. उनका इलाज देरी से शुरू हो पा रहा था इसी समस्या को लेकर जिला कलेक्टर राजन विशाल ने बुधवार को चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली थी.