राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Daily Report : 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं, नए पॉजिटिव मामले 648 - राजस्थान में कोरोना संक्रमण

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है. हालांकि प्रदेश में शनिवार केा 648 नए पॉजिटिव रोगी (Corona positive cases in Rajasthan) मिले. राहत की बात यह रही कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में एक भी कोरोना संबंधी मौत दर्ज नहीं हुई. वहीं, जयपुर में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को कोरोना मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई.

Rajasthan Corona Daily Report
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

By

Published : Feb 26, 2022, 8:33 PM IST

जयपुर. प्रदेश में शनिवार को 648 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. राहत की बात रही कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई. इनमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या 225 जयपुर में देखने को (Corona cases in Jaipur) मिली.

शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को जयपुर में मरीजों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. दो दिन से प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई. अब तक कोरोना से 9535 मौतें हो चुकी हैं. राजधानी में 225 मरीज मिले हैं. इसके अलावा अजमेर में 17, अलवर में 14, बांसवाड़ा में 21, बारां में 12, बाड़मेर में 7, भरतपुर में 9, भीलवाड़ा में 9, बीकानेर में 24, चित्तौड़गढ़ में 8, चूरू में 12, दौसा में 5, धौलपुर में 6, डूंगरपुर में 4, गंगानागर में 10, हनुमानगढ़ में 10,, जैसलमेर में 4, जालोर में 7, झालावाड़ में 19, झुंझुनू में 10, जोधपुर में 55 और करौली में 5 नए मरीज मिले.

पढ़ें:Rajasthan Corona Daily Report : प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों पर लगा विराम, सामने आए 653 नये मामले

इसके अलावा कोटा में 45, नागौर में 7, प्रतापगढ़ में 3, राजसंमद में 38, सवाई माधोपुर में 15, सीकर में 11, सिरोही में 1, टोंक में 5 और उदयपुर में 31 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में शनिवार को 5542 एक्टिव केस रहे और 845 मरीज ठीक हुए. प्रदेश में अब तक 1279003 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1263926 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details