देश में कोरोना रिकवरी रेट में तीसरे स्थान पर पहुंचा राजस्थान...जानें कितना है रिकवरी रेट - Covid-19 cases in Rajasthan
राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इस बीच कोरोना को लेकर एक राहत की खबर आई है. राजस्थान में रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में 78.2 फीसदी रिकवरी रेट दर्ज किया गया है.
राज्य में कोरोना केस की स्थिति
By
Published : Jun 23, 2020, 2:01 PM IST
जयपुर. प्रदेश में भले ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हो लेकिन इस बीमारी से रिकवरी का प्रतिशत भी राजस्थान में लगातार बढ़ रहा है. राजस्थान में करीब 78 फीसदी रिकवरी रेट किया गया है. बताया जा रहा है कि रिकवरी मामले में राजस्थान देश का तीसरा राज्य बन गया है, जहां रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
राज्य में कोरोना केस की स्थिति
चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किए गए 22 जून तक के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में रिकवरी रेट करीब 78% तक पहुंच गई है. 22 जून को प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार 232 थी. वहीं रिकवर्ड मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो यह संख्या 11 हजार 910 थी. जिसके पास रिकवर्ड मरीजों का प्रतिशत 78.19 पहुंच गया है, जो प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर भी है.
प्रदेश का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है
आइए आंकड़ों के जरिए जानते हैं:
जिला
कुल पॉजिटिव
रिकवर
प्रतिशत
अजमेर
455
394
86.59
अलवर
358
302
84.35
बांसवाड़ा
92
88
95.65
बारां
62
58
93.54
बाड़मेर
192
122
63.54
भरतपुर
1358
920
67.74
भीलवाड़ा
227
180
79.29
बीकानेर
198
115
58.08
बूंदी
10
8
80
चित्तौड़गढ़
208
196
94.25
चूरू
273
176
64.46
दौसा
110
88
80
धौलपुर
415
67
16.14
डूंगरपुर
415
382
92.04
श्नीगंगानगर
48
11
22.91
हनुमानगढ़
48
35
72.91
जयपुर
2899
2327
80.26
जयपुर
2899
2327
80.26
जैसलमेर
98
76
77.55
जालोर
233
172
73.81
झालावाड़
367
345
94.00
झुंझुनू
314
263
83.75
जोधपुर
2459
2011
81.78
करौली
70
31
44.28
कोटा
562
518
92.17
नागौर
598
515
86.12
पाली
977
763
78.09
प्रतापगढ़
14
13
92.85
राजसमंद
208
165
79.32
सवाई माधोपुर
75
55
73.33
सीकर
472
378
80.08
सिरोही
360
242
67.22
टोंक
200
188
94
उदयपुर
658
593
90.12
वहींं, अगर देश की रिकवरी की बात की जाए तो यह आंकड़ा 57.3% है. हालांकि, चंडीगढ़ और मेघालय राजस्थान से आगे हैं लेकिन राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा इन दोनों से कहीं अधिक है. मेघालय में जहां 45 रोगी अभी तक सामने आए हैं तो वहीं चंडीगढ़ में कुल 411 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.