प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत, देश में पहले स्थान पर राजस्थान - राजस्थान में कोरोना
एक ओर कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं मरीज इससे ठीक भी हो रहे हैं. राजस्थान में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 75 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो देश के सभी राज्यों की रिकवरी रेट में से सर्वाधिक है.
प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत
By
Published : Jun 16, 2020, 4:08 PM IST
जयपुर.राजस्थान में जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. मौजूदा समय में प्रदेश में करीब 75 रिकवरी रेट दर्ज की गई है. जो देश में पहले स्थान पर है.
राजस्थान के आंकड़ों की बात करें तो करीब 13096 पॉजिटिव केस मंगलवार सुबह तक प्रदेश में सामने आए हैं. वहीं 9794 मरीज अभी तक इस बीमारी से रिकवर्ड भी हो चुके हैं. जो देश में सबसे अधिक रिकवरी रेट है. यानी प्रदेश में 100 मरीजों में से 75 मरीज इस बीमारी से ठीक हो रहे हैं.
राजस्थान के अलावा पंजाब, उड़ीसा और मध्य प्रदेश में भी रिकवरी रेट सबसे अधिक दर्ज की गई हैं. आंकड़ों के जरिए जानते हैं राजस्थान के जिलों में रिकवरी रेट-
जिला
कुल पॉजिटिव
रिकवर
रिकवरी रेट
अजमेर
429
352
82.05
अलवर
300
89
29.66
बांसवाड़ा
90
87
96.66
बांरा
62
55
88.70
बाड़मेर
143
104
72.72
भरतपुर
1068
465
43.63
भीलवाड़ा
193
159
82.38
बीकानेर
132
105
79.54
बूंदी
10
3
30
झालावाड़
345
331
95.94
झुंझुनू
244
186
76.22
जिला
कुल पॉजिटिव
रिकवर
रिकवरी रेट
चित्तौड़गढ़
201
187
93.03
चूरू
192
153
79.68
दौसा
92
67
72.82
धौलपुर
187
60
32.08
डूंगरपुर
388
377
97.16
श्रीगंगानगर
26
7
26.92
हनुमानगढ़
43
30
69.76
जयपुर
2594
1990
76.71
जैसलमेर
81
73
90.12
जालौर
202
164
81.18
जोधपुर
2201
1722
78.23
जिला
कुल पॉजिटिव
रिकवर
रिकवरी रेट
करौली
44
17
38.63
कोटा
548
487
88.86
नागौर
554
460
83.03
पाली
809
602
74.41
प्रतापगढ़
14
13
92.85
राजसमंद
166
159
95.78
सवाई माधोपुर
63
32
50.79
सीकर
395
249
63.03
सिरोही
312
158
50.64
उदयपुर
604
565
93.54
वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री ने हाल ही में कहा है कि फिलहाल राजस्थान में 25000 जांच हर रोज की जा रही हैं, आने वाले दिनों में जिसे बढ़ाकर 40 हजार तक कर दी जाएंगी. इसके अलावा प्रदेश के 17 जिलों में जांच सुविधा विकसित कर दी गई है. जल्दी ही प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जांच की सुविधा सरकार की ओर से शुरू कर दी जाएगी. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच संभव हो सके. इसके अलावा प्रदेश में मृत्यु दर का आंकड़ा 2.28 प्रतिशत है.