जयपुर. राजधानी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान पुलिस मुख्यालय तक भी कोरोना वायरस पहुंच चुका है. पुलिस मुख्यालय के मुख्य गेट पर ड्यूटी देने वाला आरएसी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
राजस्थान पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना, मुख्य गेट पर ड्यूटी करने वाला आरएसी जवान कोरोना पॉजिटिव
राजधानी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान पुलिस मुख्यालय तक भी कोरोना वायरस पहुंच चुका है. पुलिस मुख्यालय के मुख्य गेट पर ड्यूटी देने वाला आरएसी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आरएसी जवान आरएसी चौथी बटालियन चैनपुरा में तैनात है, जोकि पुलिस मुख्यालय पर अपनी ड्यूटी दे रहा था. जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आरएसी 4th बटालियन चैनपुरा की बैरक में रहने वाले 31 जवानों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पढ़ेंःजयपुरः वेतन स्थगन के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध, रखी ये मांग
बता दें, की राजधानी जयपुर में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन के लिए भी काफी चिंता का विषय बना हुआ है. सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है, साथ ही अपील की जा रही है कि सभी अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.