जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट बने राजधानी जयपुर में अब शासन सचिवालय भी इससे अछूता नहीं रहा. सचिवालय का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इससे सचिवालय में हड़कंप मच गया है और पॉजिटिव पाया गया अधिकारी सचिवालय के वॉर रूम में कार्यरत है. वार रूम सचिवालय की लाइब्रेरी में स्थित है, इस वॉर रूम के माध्यम से पूरे प्रदेश की मॉनिटरिंग की जाती है.
नीति-नियम बनाने वाले शासन सचिवालय में कोरोना की दहशत इस वॉर रूम की जिम्मेदारी कई बड़े अधिकारियों की दी गई है. हर दिन कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश की स्थिति पर नजर इसी वॉर से रखी जाती है. वॉर रूम में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सचिवालय में हड़कंप मचा हुआ है. नगर निगम से गाड़ियां मंगवाकर सचिवालय के भवनों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया गया. साथ ही कक्षों को सेनेटाइज किया गया.
यह भी पढ़ेंःराजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं
दरअसल, शुक्रवार को एसएसओ भवन में काम कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मां की मौत हो गई थी. बाद में जांच रिपोर्ट में मृतका के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला. इसके बाद एसएसओ भवन की दूसरी मंजिल को पूरा सील कर दिया गया और सिंचित क्षेत्र विकास के 17 कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था.
इससे पहले सचिवालय के कोरोना पॉजिटिव एक कर्मचारी की मौत हो गई थी. इन सबके बीच सचिवालय कर्मचारियों में भय का माहौल है. यही डर समाप्त करने और विश्वास कायम करने के लिए पूरे सचिवालय में शनिवार को सेनेटाइज कराया गया. इससे पहले भी तीन बार सचिवालय को सेनेटाइज कराया जा चुका है.
बता दें कि वार रूम सचिवालय की लाइब्रेरी में स्थित है. इस वॉर रूम के माध्यम से पूरे प्रदेश की मॉनिटरिंग जाती है. साकेत अस्पताल में जांच के दौरान एक अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल अधिकारी प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस हॉस्पिटल में भर्ती है. साथ ही इनके परिवार को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. कोरोना पॉजिटिव अधिकारी PWD विभाग में अतिरिक्त मुख्य अभियंता (इलेक्ट्रिकल) के पद पर है. फिलहाल राजकोम में डेपुटेशन पर तकनीकी निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.