जयपुर. किशनपोल विधायक अमीन कागजी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि कागजी 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास पर मौजूद थे. असम कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के साथ कागजी सीएम अशोक गहलोत से मिलने गए थे. मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक रफीक खान, राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली भी इस मौके पर मौजूद थे.
CM हाउस में मौजूद नेताओं में मची खलबली... ऐसे में कागजी के पॉजिटिव निकलने से चिंता बढ़ गई है. हालांकि, कागजी समेत मौजूद लोगों ने लगा मास्क लगा रखे थे, लेकिन सीएम हाउस में मौजूद नेताओं में खलबली मची हुई है. डॉक्टरों की टीम विशेष तौर से मुख्यमंत्री सहित मौजूद लोगों पर खास नजर रखे हुए हैं.
दरअसल, असम चुनाव के बाद भाभी विधायकों को जयपुर लाया गया था. यह सभी विधायक दिल्ली रोड स्थित एक निजी होटल में ठहरे हुए थे. इन विधायकों की सार संभाल का जिम्मा संसदीय सचिव महेश जोशी और किशनपोल विधायक अमीन कागजी को दिया हुआ था. ऐसे में अमीन कागजी का संक्रमित हो जाना इन सभी विधायक प्रत्याशियों के साथ-साथ प्रदेश के नेताओं के लिए भी बड़ी चिंता की बात है.
पढ़ें :राजस्थान में 'जन अनुशासन पखवाड़ा', जानें कहां मिली है छूट
हम आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने 3 मई सुबह 5:00 बजे तक यह कर्फ्यू लागू रखने का निर्देश जारी किया है, जो आज सुबह 5:00 बजे से लागू हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद कर विभाग ने रविवार रात को आदेश भी जारी कर दिए थे.