सांचोर (जालोर). सांचोर से विधायक व वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई कोरोना पॉजिटिव होने बाद अपने सांचोर आवास में कवारेंटाइन थे. लगातार तीन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने व गुरुवार को सांस लेने में समस्या होने पर सांचोर से जयपुर रेफर किया गया है. ऐसे में वे सुबह जयपुर के कोरोना अस्पताल RUHS में भर्ती करवाए गए हैं.
जानकारी के अनुसार मंत्री सुखराम बिश्नोई पंचायत चुनावों में प्रसार प्रचार में लगे हुए थे. इस दौरान 16 नवम्बर को स्वास्थ्य खराब होने व कोरोना के हल्के लक्षण होने के कारण सांचोर अपने आवास पर क्वॉरेंटाइन हो गए थे और कोरोना की जांच करवाई थी. 18 नवम्बर को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई. जिसके बाद अभी तक तीन बार कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने व लगातार स्वास्थ्य में गिरावट, सांस लेने में समस्या आने के बाद गुरुवार देर रात को विशेष एम्बुलेंस के माध्यम से सांचोर स्थित अपने आवास से RUHS के लिए रवाना हुए थे. शुक्रवार सुबह 7 बजे के आसपास जयपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो गए.