राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमित मंत्री सुखराम बिश्नोई के स्वास्थ्य में सुधार नहीं, RUHS में किया भर्ती - Sukhram Bishnoi admitted to RUHS

जालोर जिले के सांचोर से विधायक व वन एवम पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अपने घर पर थे. लगातार तीन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने व स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण मंत्री को RUHS जयपुर में भर्ती करवाया गया है.

Sukhram Bishnoi, जालोर न्यूज
मंत्री सुखराम बिश्नोई RUHS में भर्ती

By

Published : Nov 27, 2020, 11:50 AM IST

सांचोर (जालोर). सांचोर से विधायक व वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई कोरोना पॉजिटिव होने बाद अपने सांचोर आवास में कवारेंटाइन थे. लगातार तीन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने व गुरुवार को सांस लेने में समस्या होने पर सांचोर से जयपुर रेफर किया गया है. ऐसे में वे सुबह जयपुर के कोरोना अस्पताल RUHS में भर्ती करवाए गए हैं.

जानकारी के अनुसार मंत्री सुखराम बिश्नोई पंचायत चुनावों में प्रसार प्रचार में लगे हुए थे. इस दौरान 16 नवम्बर को स्वास्थ्य खराब होने व कोरोना के हल्के लक्षण होने के कारण सांचोर अपने आवास पर क्वॉरेंटाइन हो गए थे और कोरोना की जांच करवाई थी. 18 नवम्बर को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई. जिसके बाद अभी तक तीन बार कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने व लगातार स्वास्थ्य में गिरावट, सांस लेने में समस्या आने के बाद गुरुवार देर रात को विशेष एम्बुलेंस के माध्यम से सांचोर स्थित अपने आवास से RUHS के लिए रवाना हुए थे. शुक्रवार सुबह 7 बजे के आसपास जयपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो गए.

यह भी पढ़ें.केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर CM गहलोत पर कसा तंज

क्षेत्र के लोगों ने की स्वस्थ होने की कामना

जिले में पांच विधानसभा क्षेत्रों में केवल सांचोर से कांग्रेस से जीते बिश्नोई वतर्मान में राज्य सरकार में राज्य मंत्री है. ऐसे में अचानक कोरोना पॉजिटिव होने के साथ स्वास्थ्य में लगातार गिरावट की जानकारी मिलने के बाद अब क्षेत्र के लोग मंत्री बिश्नोई के स्वस्थ होने की कामना कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details