राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 : राजस्थान में Corona पॉजिटिव रह चुके इटली निवासी व्यक्ति की मौत - Death in Jaipur due to corona virus

जयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित इटली के नागरिक की शुक्रवार को मौत हो गई. संक्रमित व्यक्ति को SMS अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. संक्रमित व्यक्ति की मौत का कारण मल्टी ऑर्गन फेलियर बताया जा रहा है.

जयपुर में कोरोना पॉजिटिव इटली के नागरिक की मौत, Death from Corona in Jaipur
जयपुर में कोरोना पॉजिटिव इटली के नागरिक की मौत

By

Published : Mar 20, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Mar 21, 2020, 12:31 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले इटली के नागरिक की शुक्रवार को मौत हो गई है. करीब 2 सप्ताह पहले इटली दंपत्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, जिनका जयपुर में इलाज जारी था.

इटालियन दंपति को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इनका इलाज जारी था और करीब 10 दिन बाद दोनों ही मरीजों की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया था.

जयपुर में कोरोना पॉजिटिव इटली के नागरिक की मौत

पढ़ें-PM मोदी के जनता कर्फ्यू का बीजेपी नेताओं ने किया समर्थन, कहा- इसे देशहित में देखा जाए

लेकिन इसी दौरान एंड्री कॉर्ली की तबीयत एक बार फिर से खराब होने लगी और इटली दूतावास के आग्रह के बाद एंड्री को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, शुक्रवार को एंड्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

हालांकि, एंड्री की पत्नी एकदम स्वस्थ हैं. बताया जा रहा है कि मरीज की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था. ऐसे में हार्ट अटैक और मल्टी ऑर्गन फेलियर के चलते मरीज ने दम तोड़ दिया. प्रदेश में कुल 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिनका इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जा रहा है. जिनमें से इटली निवासी एंड्री कॉर्ली ने दम तोड़ दिया.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 200 के पार हो गई है. वहीं कोरोना से अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर राजस्थान की बात करें तो पॉजिटिव केस 9 हो गए है. वहीं एक की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Mar 21, 2020, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details