जयपुर. राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में एक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. कैदी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे तुरंत एसएमएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है.
जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में कैदी पाया गया कोरोना पॉजिटिव कोरोना पॉजिटिव पाया गया कैदी जमवारामगढ़ निवासी कालूराम बताया जा रहा है, जो कि शराब तस्करी के मामले में डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद था. कैदी के संपर्क में आए अन्य कैदी और जेल स्टाफ को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. जेल को भी सैनिटाइज करवाया गया है. हालांकि कोरोना पॉजिटिव पाए गए कैदी को जेल के आइसोलेशन बैरक में रखा गया था. जहां पर कोरोना संकट के चलते नए कैदियों को रखा जाता है. जिसकी वजह से ज्यादा कैदी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से बच गए.
पढ़ें-टोंक की घटना पर चुप नहीं बैठेगा गुर्जर समाज, कार्रवाई नहीं की तो उतरेंगे सड़कों पर: कालूलाल गुर्जर
हालांकि कुछ नए कैदी, जो आइसोलेशन बैरक में थे, उनको अलग से क्वॉरेंटाइन किया गया है और कोरोना पॉजिटिव कैदी के संपर्क में आने वाले जेल स्टाफ को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. बता दें कि कोरोना के चलते फिलहाल जेल में ऐसी व्यवस्था की गई है कि जो भी नया कैदी जेल में आता है, उसको पहले आइसोलेशन बैरक में रखा जाता है और उसकी कोरोना जांच करवाई जाती है. ताकि अगर कोई संक्रमित कैदी आए तो उसकी वजह से दूसरे कैदियों में संक्रमण ना फैल सके.
पढ़ें-पाली में 2 कोरोना पॉजिटिव की मौत, एक 64 वर्षीय बुजुर्ग तो एक 27 साल के युवक ने तोड़ा दम
वहीं कैदी के कोरोना संक्रमण की खबर मिलते ही उसके गांव में भी हड़कंप मच गया. प्रशासन ने कैदी के पिता और बहनोई को होम आइसोलेट किया है और कैदी के परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही उसकी ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है. कैदी के संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइन करवाया जाएगा. युवक जमवारामगढ़ के सामरेड कलां का रहने वाला है. जहां पर प्रशासन की ओर से स्क्रीनिंग का काम किया जाएगा. आसपास के पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाया जा रहा हैं.