जयपुर. प्रदेश की राजधनी जयपुर में गुरुवार को एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. जिले के जयसिंहपुरा खोर इलाके में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इलाके में कोरोना संक्रमण की सूचना फैलते ही लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से लोगों को समझाइश दी जा रही है और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है.
चिकित्सा विभाग की टीम ने पॉजिटिव मिले व्यक्ति और उसके परिवार को क्वारंटाइन कर आसपास के इलाके को सेनेटाइज करना शुरु कर दिया है. साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है और उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है. जिसके अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा.