जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने अपनी रफ्तार बढ़ानी शुरू कर दी है. पिछले कई दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था, लेकिन दो-तीन दिन से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को प्रदेश में 131 कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona positive cases in Rajasthan) मिले.
प्रदेश में बुधवार को 131 कोरोना के नए मामले देखने को मिले. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 88 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जयपुर के अलावा अजमेर में तीन, अलवर में छह, भरतपुर में एक, भीलवाड़ा में चार, बीकानेर में 12, चूरू में एक, हनुमानगढ़ में चार, जोधपुर में एक, कोटा में दो, पाली में दो, सीकर में चार, सिरोही में एक और उदयपुर में दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं.