जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के आरोप उनके हल्केपन को दिखाता है. उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री को राज्यों की स्थिति की जानकारी मिली तो उन्होंने सुधार के लिए पीएम केयर्स फंड से राशि तक रिलीज कर दी. कटारिया ने कहा कल ही उदयपुर में गुजरात से एअरलिफ्ट के जरिए ऑक्सीजन हाईवे और रेलों के जरिए भी भेजी जा रही है.
राज्य सीधी खरीद करेंगे तो वही वैक्सीन की दरें तय करें
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से जब कोरोना वैक्सीन की दरों में भिन्नता से जुड़ा सवाल पूछा गया और यह भी पूछा गया कि क्या केंद्र सरकार को 150 रुपए प्रति वैक्सीन और राज्यों को 400 रुपए प्रति वैक्सीन की दर से दिया जाना उचित है. तब कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों को अपनी दर्द अब राज्यों को अपने स्तर पर यह खरीद करनी है तो राज्य भी अपनी दर दे सकते हैं.
कटारिया ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को यदि कोई निर्णय करना होता है तो वह देश के सभी राज्यों के लिए एक समान रूप से करना होता है. यदि राजस्थान में वैक्सीन की दर अलग हो और अन्य राज्यों में अलग तो सवाल उठना लाजमी है. लेकिन हर राज्य को अपने स्तर पर ही खरीद करना है इसलिए दरें भी वही आपस में तय कर सकेंगे.
प्रदेश सरकार दे इन सवालों का जवाब - कटारिया
गुलाबचंद कटारिया ने कहा केंद्र सरकार तो अपना दायित्व निभा रही है. लेकिन राजस्थान सरकार इस बात का जवाब दें कि जो प्लांट ऑक्सीजन के मौजूदा कांग्रेस सरकार के समय लगने थे वो कितने लग पाए ? रिफाइनरी में तो ऑक्सीजन का प्रदेश सरकार के पास पर्याप्त भंडार हैं उसका कितना उपयोग हुआ ? हिंदुस्तान जिंक की भी ऑक्सीजन उत्पादन की कैपेसिटी है उसका राजस्थान में कितना उपयोग किया ? साथ ही जो छोटे मोटे उद्योग जहां ऑक्सीजन का इस्तेमाल होता है उसका क्या उपयोग प्रदेश सरकार ने किया ? इसका जवाब गहलोत साहब को देना चाहिए.