राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL : ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी पर सियासत...कांग्रेस के आरोप कटारिया ने किए खारिज, प्रदेश सरकार से किए ये सवाल - Kataria's statement on Pratap singh Khachariwas

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पर चल रही सियासत उबाल पर है. इस बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर भेदभाव के आरोप लगाए तो नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी राज्य सरकार पर पलटवार किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कटारिया ने प्रदेश सरकार पर ही कई सवाल खड़े कर दिए.

By

Published : Apr 26, 2021, 6:48 PM IST

जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के आरोप उनके हल्केपन को दिखाता है. उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री को राज्यों की स्थिति की जानकारी मिली तो उन्होंने सुधार के लिए पीएम केयर्स फंड से राशि तक रिलीज कर दी. कटारिया ने कहा कल ही उदयपुर में गुजरात से एअरलिफ्ट के जरिए ऑक्सीजन हाईवे और रेलों के जरिए भी भेजी जा रही है.

राज्य सीधी खरीद करेंगे तो वही वैक्सीन की दरें तय करें

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से जब कोरोना वैक्सीन की दरों में भिन्नता से जुड़ा सवाल पूछा गया और यह भी पूछा गया कि क्या केंद्र सरकार को 150 रुपए प्रति वैक्सीन और राज्यों को 400 रुपए प्रति वैक्सीन की दर से दिया जाना उचित है. तब कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों को अपनी दर्द अब राज्यों को अपने स्तर पर यह खरीद करनी है तो राज्य भी अपनी दर दे सकते हैं.

कटारिया ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को यदि कोई निर्णय करना होता है तो वह देश के सभी राज्यों के लिए एक समान रूप से करना होता है. यदि राजस्थान में वैक्सीन की दर अलग हो और अन्य राज्यों में अलग तो सवाल उठना लाजमी है. लेकिन हर राज्य को अपने स्तर पर ही खरीद करना है इसलिए दरें भी वही आपस में तय कर सकेंगे.

पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने की सीएम गहलोत की तारीफ, कहा- वैक्सीनेशन मामले में जनता की उम्मीद पर उतरी सरकार

प्रदेश सरकार दे इन सवालों का जवाब - कटारिया

गुलाबचंद कटारिया ने कहा केंद्र सरकार तो अपना दायित्व निभा रही है. लेकिन राजस्थान सरकार इस बात का जवाब दें कि जो प्लांट ऑक्सीजन के मौजूदा कांग्रेस सरकार के समय लगने थे वो कितने लग पाए ? रिफाइनरी में तो ऑक्सीजन का प्रदेश सरकार के पास पर्याप्त भंडार हैं उसका कितना उपयोग हुआ ? हिंदुस्तान जिंक की भी ऑक्सीजन उत्पादन की कैपेसिटी है उसका राजस्थान में कितना उपयोग किया ? साथ ही जो छोटे मोटे उद्योग जहां ऑक्सीजन का इस्तेमाल होता है उसका क्या उपयोग प्रदेश सरकार ने किया ? इसका जवाब गहलोत साहब को देना चाहिए.

गुलाबचंद कटारिया ने कहा यह आलोचना का समय नहीं है. बल्कि आपस में मिलकर कोरोनावायरस से लड़ने का समय है. हम केवल कमियां निकालें यह ठीक नहीं है बल्कि अपने जो संसाधन हैं उसका भी पूरा उपयोग करें, यह जरूरी है.

पढ़ें- 'दवाई और ऑक्सीजन के नाम पर केंद्र सरकार ने जो भेदभाव किया है इसके लिए भाजपा नेताओं को पाप लगेगा'

आपातकाल से भी खराब स्थिति, सुधार के प्रयास - कटारिया

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि देश में आपातकाल से भी ज्यादा खराब स्थिति कोरोना के कारण इस बार हुई है. लेकिन केंद्र सरकार भी प्रयास कर रही है और राज्य सरकारों को भी प्रयास करना चाहिए. कटारिया ने कहा प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष से अधिक 45 वर्ष तक के लोगों को निशुल्क वैक्सिन लगाने का निर्णय लिया तो हमने उसका स्वागत किया.

कटारिया ने कहा आज कोविड-19 के दौर में अस्पतालों में बेड तो हैं लेकिन ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. जिससे लोग आक्रोशित हैं और लोगों में अपनों को खोने का गम भी है. ऐसी स्थिति में सरकारों को इस समस्या से निदान के लिए पूरा प्रयास करना चाहिए. न कि इस पर सियासत करनी चाहिए.

खाचरियावास ऑलराउंडर, कुछ भी बोल देते हैं - कटारिया

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि खाचरियावास तो ऑलराउंडर हैं. वे कुछ भी बोल सकते हैं. लेकिन राजस्थान की जनता ही अब यह तय करेगी कि उनका मंत्री किस स्तर की भाषा का प्रयोग करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details