राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल: राजस्थान के चक्रव्यूह में उलझा 'कोरोना', रिकवरी रेट में सबको पछाड़ बना सिरमौर - Corona Patients Recovery Rate

राजस्थान के चिकित्सा विभाग ने एक आंकड़ा जारी कर दावा किया है कि अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर पूरे देश में सबसे अधिक है. जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में रिकवर्ड मरीजों का प्रतिशत 46 से अधिक है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट...

राजस्थान में कोरोना की रिकवरी,  Corona recovery in Rajasthan
राजस्थान में कोरोना की रिकवरी

By

Published : May 8, 2020, 7:21 PM IST

जयपुर.देश भर में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी बीच चिकित्सा विभाग ने एक आंकड़ा जारी कर दावा किया है कि अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में सबसे अधिक मरीज अभी तक पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं. जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में रिकवर्ड मरीजों का प्रतिशत 46 से अधिक है.

राजस्थान में कोरोना की रिकवरी

राजस्थान के लिए यह राहत भरी खबर है. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए एक आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में फिलहाल कुल पॉजिटिव मरीजों में से लगभग 50 प्रतिशत केस ही एक्टिव हैं. यानी प्रदेश में 3,453 पॉजिटिव मरीजों में से 1903 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और 1450 मरीज ही फिलहाल एक्टिव हैं.

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़ाः

एक्टिव केस(%) रिकवर्ड (%) मौत (%)
राजस्थान (50.51) 46.98 2.52
तमिलनाडु (59.44) 39.69 0.87
मध्य प्रदेश (65.30) 29.10 5.61
आंध्र प्रदेश (66.24) 31.76 2.00
उत्तर प्रदेश (69.20) 28.99 1.81
दिल्ली (69.48) 29.22 1.31
पश्चिम बंगाल (72.12) 17.32 10.56
गुजरात (73.91) 20.59 5.50
महाराष्ट्र (79.04) 16.95 4.01
पंजाब (87.74) 10.39 1.37

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए इन आंकड़ों से पता चलता है कि अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में पॉजिटिव मरीज सबसे अधिक संख्या में रिकवर्ड हो रहे हैं. इसका मतलब ये हुआ कि राजस्थान कोरोना के खिलाफ काफी मजबूती से लड़ रहा हैं

राजस्थान में Corona की स्पीड

प्रदेश में कोरोना का कहर फिलहाल स्थिर बना हुआ है. राज्य में पिछले एक पखवाड़े में एक्टिव केस की बढ़ोतरी दर धीमी रही है. 21 अप्रैल को राजस्थान में 1,435 एक्टिव केस थे, जो 8 मई तक 1,450 हो गए. यानि पिछले 15 दिनों में सिर्फ 15 एक्टिव केस बढ़े हैं. इससे ये बात साफ होती है कि जिस गति से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसी गति से ठीक भी हो रहे हैं.

रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवालके अनुसार भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की दर तेज है. Covid-19 का रिकवरी रेट वर्तमान में 27.41 फीसदी हो गया है.

प्लाजमा थेरेपी से इलाज

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाजमा थेरेपी की शुरुआत की गई है. जिसके बाद अब प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज जिसमें कोटा, बीकानेर, अजमेर और उदयपुर में भी ICMR को प्लाजमा थेरेपी ट्रायल शुरू करने के लिए पत्र लिखे गए हैं. जिससे अधिक से अधिक लोगों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी के जरिए राजस्थान से हो सके.

जल्द ही SMS में शुरू होगी OPD

जयपुर के मालवीय नगर स्थित जयपुरिया अस्पताल में अब कोरोना पेशेंट भर्ती नहीं होंगे. इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं, सवाई मानसिंह अस्पताल में भी जल्द ही OPD शुरू की जाएगी. सवाई मानसिंह अस्पताल में फिलहाल 179 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही मरीज ठीक हो जाएंगे और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. जिसके बाद SMS अस्पताल के धनवंतरी में एक बार फिर से मरीजों के लिए ओपीडी शुरू की जाएगी. इसे लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी से वार्ता भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details