जयपुर. देश भर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना का सबसे बड़ा असर भी ट्रांसपोर्टेशन पर देखने को मिला है. हवाई मार्ग, सड़क मार्ग या रेल यातायात तीनों ही सामान्य नहीं हो पाए हैं. वहीं सख्ती के बीच शुरू हुई उड़ान सेवा पर भी अब कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. मेडिकल जांच थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भी कोरोना संक्रमित लोग एयरपोर्ट में दाखिल हो रहे हैं और यात्रा कर रहे हैं. ऐसे लोगों को यात्रा से रोकने के लिए एयरपोर्ट पर तैनात एयरपोर्ट प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें खाली हाथ नजर आ रही हैं. जयपुर, जोधपुर एयरपोर्ट पर आधा दर्जन से अधिक ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.
दूसरी ओर दूसरे देशों से भी यहां सफर करके 390 यात्री भी आ चुके हैं. लगातार बढ़ रहे इस आंकड़े को देखते हुए लोग हवाई यात्रा करने में भी भयभीत होते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि लोग ट्रेन और बस के सफर से ज्यादा सुरक्षित हवाई यात्रा को समझ रहे हैं. यह काफी चिंताजनक स्थिति है. साफ तौर पर कोरोना वायरस को रोकने के लिए सख्ती जरूरी है. विदेश से आए संक्रमित यात्री भारत मिशन के तहत जयपुर आए करीब एक दर्जन देशों से 220 फ्लाइट से आए 39 हजार प्रवासियों की जांच हुई, जिनमें 390 यात्री गए हैं.
दवा खाकर बच रहे स्क्रीनिंग से...
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो कुछ यात्रियों की पड़ताल में सामने आया कि यात्री थर्मल स्क्रीनिंग को गच्चा देने के लिए पैरासिटामोल गोली खाकर सफर कर रहे हैं, ताकि स्क्रीनिंग के दौरान शरीर का तापमान सामान्य रहे, जिससे बुखार का पता नहीं लगे. इससे संक्रमण की आशंका भी अब हवा में उड़ती हुई नजर आ रही है.