जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार को प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर है, क्योंकि पिछले 24 घंटों में प्रदेश से एक भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. जिससे चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं राजस्थान के सिर्फ 7 जिलों में ही कोरोना वायरस से जुड़े मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा, जो पॉजिटिव पाए गए हैं, उनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में एक भी मामला कोरोना वायरस का देखने को नहीं मिला है. वहीं जिन सैंपल की जांच की गई है, उनमें से अधिकतर नेगेटिव मिले हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के 32 केस पॉजिटिव सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक मामले भीलवाड़ा जिले से देखने को मिले हैं.