राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के बीच प्रदेश के लिए राहत की खबर, आज एक भी मरीज नहीं आया पॉजिटिव

कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार को प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश से एक भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.

corona patient not found positive
आज एक भी कोरोना के मरीज नहीं आया पॉजिटिव

By

Published : Mar 24, 2020, 8:57 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार को प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर है, क्योंकि पिछले 24 घंटों में प्रदेश से एक भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. जिससे चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं राजस्थान के सिर्फ 7 जिलों में ही कोरोना वायरस से जुड़े मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा, जो पॉजिटिव पाए गए हैं, उनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.

आज एक भी कोरोना के मरीज नहीं आया पॉजिटिव

चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में एक भी मामला कोरोना वायरस का देखने को नहीं मिला है. वहीं जिन सैंपल की जांच की गई है, उनमें से अधिकतर नेगेटिव मिले हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के 32 केस पॉजिटिव सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक मामले भीलवाड़ा जिले से देखने को मिले हैं.

यह भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव स्थगनः गहलोत ने कहा- गलत, पायलट ने कहा- चुनाव आयोग का निर्णय सही

प्रदेश में अब तक 32 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं और राजस्थान में पहला कोरोना का मामला 2 मार्च को सामने आया था, जब इटली का पर्यटक पॉजिटिव पाया गया था. वहीं सबसे अधिक कोरोना के मामले भीलवाड़ा में देखने को मिले हैं. भीलवाड़ा में अब तक 13, जिसमें 2 लोग इटली से आए हैं. वहीं झुंझुनू में 4, जयपुर में 6, पाली में 1, प्रतापगढ़ में 2, सीकर में 1 और जोधपुर में 3 मामले कोरोना का सामने आया है. वहीं प्रदेश में अब तक 1368 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें 32 पॉजिटिव, 1330 नेगेटिव और 6 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details