जयपुर. राजधानी में स्क्रीनिंग के बाद अब रैपिड टेस्टिंग किट से कोरोना की जांच की जा रही है. मेडिकल टीम ने सोमवार को जयसिंहपुरा खोर इलाके में रैपिड टेस्टिंग किट से लोगों की कोरोना वायरस की जांच की. करीब 140 लोगों की रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम से सैंपल लेकर जांच की गई.
140 से ज्यादा लोगों के रैपिड टेस्टिंग किट से जांच की गई बता दें कि थड़ी-ठेले वालों और दुकानदारों की रैपिड टेस्टिंग किट से जांच की गई. हालांकि अभी तक इलाके में कोई भी कोरोना संदिग्ध सामने नहीं आया है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही रैपिड टेस्टिंग किट से लोगों की जांच की जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.
जयसिंहपुरा खोर के सीएचसी अस्पताल में लोगों की रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम से जांच की जा रही है. कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भी जागरूकता देखने को मिल रही है. सोमवार सुबह से ही काफी संख्या में लोग रैपिड टेस्टिंग किट से अपनी जांच करवाने के लिए पहुंचे. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सभी की जांच की गई.
डॉ. सुनीता ने बताया कि रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम से कोरोना की जांच 3 दिन पहले ही शुरू की गई है. ज्यादातर 60 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों के टेस्ट किए गए हैं. दुकानदार, बैंककर्मी, थड़ी ठेले वालों में ज्यादा संक्रमण का खतरा है, इसलिए ऐसे लोगों को बुलाकर उनकी जांच की जा रही है. अभी तक की जांच में कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है.
साथ ही लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है. मेडिकल टीम पीपीई किट पहनकर अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों की कोरोना जांच कर रही है. जयसिंहपुरा खोर में एक दिन में रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम से 140 लोगों की कोरोना जांच की गई है. जिनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया.
पढ़ेंःसोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू, सीएम के मुताबिक कुछ ऐसी रहेगी व्यवस्था
निवर्तमान पार्षद ग्यारसीलाल माली ने भी कोरोना जांच में सहयोग दिया और लोगों की व्यवस्थित तरीके से कोरोना जांच करवाई. उन्हें बताया कि कोरोना जांच के साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है और बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले. साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे. सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें.