राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona infection: 30 जिलों में कोरोना संक्रमण समाप्ति की ओर, रिकवरी रेट 98 फीसदी - Health Minister Raghu Sharma

राजस्थान में कोरोना संक्रमण (Corona infection) का कहर कम हो रहा है. कुछ जिले में संक्रमण समाप्ति की ओर है. कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां बीते दिनों कोरोना के मामले देखने को नहीं मिले हैं.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
कोरोना संक्रमण समाप्ति की ओर

By

Published : Jun 20, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 4:13 PM IST

जयपुर. करीब डेढ़ महीने पहले राजस्थान में 16 से 17 हजार कोरोना पॉजिटिव केस (Corona Positive Case) रोज आ रहे थे. अब एक्टिव केस (Active case) की संख्या लगातार घटती जा रही है. राजधानी जयपुर में भी अब रोजाना सिर्फ 150 से 200 पॉजिटिव केस ही सामने आ रहे हैं.

कोरोना से मौत (Death from Corona) के आंकड़ों में भी लगातार कमी आ रही है. राजस्थान में जब कोविड-19 संक्रमण पीक पर था, तब प्रदेश में औसतन 100 से 150 मौतें रोज हो रहीं थीं. अब मौत के आंकड़ों में काफी गिरावट आई है.

कोरोना संक्रमण समाप्ति की ओर

इन जिलों में राहत

राजस्थान के करीब 30 जिले में कोरोना संक्रमण लगभग समाप्ति की ओर है. चिकित्सा विभाग के 19 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार 7 जिले में एक भी कोरोना एक्टिव मरीज नहीं मिला है.

इन 7 जिलों में शामिल हैं:

  • बांसवाड़ा
  • बूंदी
  • डूंगरपुर
  • जैसलमेर
  • जालौर
  • झालावाड़
  • सवाई माधोपुर

अलवर, जयपुर और जोधपुर जिलों को छोड़ दें तो अन्य जिलों में हर दिन संक्रमण के 5 से 7 केस ही आ रहे हैं.

COVID-19 के एक्टिव केस हुए कम

राजस्थान में कोरोना के एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं. एक वक्त था जब कोरोना एक्टिव केस का आंकड़ा 2 लाख के करीब पहुंच गया था. मौजूदा समय में एक्टिव केस की संख्या 3 से 4 हजार के बीच ही रह गई है.

कोरोना रिकवरी रेट 98 फीसदी

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Rajasthan Health Minister) का कहना है कि प्रदेश में एक समय हालात काफी विकट हो गए थे. चिकित्सा विभाग ने प्रभावी कदम उठाए. आईएलआई मरीजों को चिन्हित किया. ज्यादा टेस्ट कराए. एंटीजन टेस्ट भी शुरू किया गया.

हालांकि चिकित्सा मंत्री का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का भी खतरा बरकरार है. स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. खासकर बच्चों से जुड़े अस्पतालोंं को अलर्ट किया गया है.

Last Updated : Jun 20, 2021, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details