जयपुर. प्रदेश में बीते 8 माह से कोरोना महामारी का दौर जारी है. ऐसे में कोरोना महामारी के बीच जयपुर नगर निगम के चुनाव भी आयोजित हो रहे हैं. 29 अक्टूबर को जयपुर नगर निगम हेरिटेज के चुनाव संपन्न हुए, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. हालांकि इस दौरान कोरोना का डर भी देखने को मिला, लेकिन वार्ड नंबर 22 से एक कोरोना संक्रमित मरीज ने पीपीई किट पहन कर मतदान किया और अन्य लोगों से भी अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.
वार्ड नंबर 22 से बीजेपी महिला मोर्चा की जयपुर अध्यक्ष कविता मलिक बीते दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई थी. ऐसे में संक्रमित होने के बावजूद कविता मलिक ने अपने मत का प्रयोग किया. वो घर से खुद गाड़ी ड्राइव कर के मतदान केंद्र पर पहुंची और अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान पीपीई किट के माध्यम से कविता मलिक ने अन्य लोगों से भी अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. कविता मलिक के पीपीई किट पर मतदान को लेकर कुछ स्लोगन भी लिखे हुए थे.